Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्‍मू-कश्‍मीर: उरी सेक्‍टर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

जम्‍मू-कश्‍मीर: उरी सेक्‍टर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

सैन्य सूत्रों के अनुसार उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को जवानों ने विफलकर दिया है. इस कार्रवाई में दो आतंकी मारे गये हैं. ऑपरेशन अब भी जारी है.

Infiltration, Infiltration kashmir, kashmir Infiltration bid, Infiltration terrorism, Uri encounter, Uri attack, Uri LoC, Indian Army, BSf
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2017 04:45:01 IST
श्रीनगर. जम्‍मू-कश्‍मीर के उरी सेक्‍टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश करते दो आतंकियों को मार गिराया है. इसके साथ ही आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई है. सैन्य सूत्रों के अनुसार उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को जवानों ने विफलकर दिया है. इस कार्रवाई में दो आतंकी मारे गये हैं. ऑपरेशन अब भी जारी है. उरी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान तैनात जवानों ने उनकी हरकत को भांप लिया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया.
 
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सेना ने रविवार सुबह उरी सेक्टर में सीमापार से कुछ हलचल देखी. इसके बाद सेना ने मोर्चा संभाल लिया. थोड़ी देर बार ही आतंकवादियों ने सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सेना ने दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल, सेना का ऑपरेशन जारी है. माना जा रहा है कि अभी भी दो से तीन आतंकवादी मौजूद है. सेना ने मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए है. 
 
बता दें कि 4 नवंबर को पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने पुलिस दल पर हमला किया था. पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने पुलवामा में राजपुरा पुलिस थाने के बाहर पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले में घायल हुए दो पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 
 
ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
 

 

Tags