Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP ATS के हत्थे चढ़ा ISIS आतंकी, मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

UP ATS के हत्थे चढ़ा ISIS आतंकी, मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

मुंबई. यूपी एटीएस ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में मुंबई एयरपोर्ट से आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबु जैद को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध आतंकी अबु जैद कल ही सऊदी अरब से भारत आया था. वह यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है. आईबी ने इस संदिग्ध आतंकी […]

UP ATS, Arrested, ISIS suspect Abu Zaid, Terrorists, Mumbai airport
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2017 09:34:44 IST
मुंबई. यूपी एटीएस ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में मुंबई एयरपोर्ट से आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबु जैद को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध आतंकी अबु जैद कल ही सऊदी अरब से भारत आया था. वह यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है. आईबी ने इस संदिग्ध आतंकी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया हुआ था. वह कथित रूप दुबई से भारत में ISIS का नेटवर्क चला रहा था. अप्रैल, 2017 में यूपी एटीएस ने अन्य एजेंसियों और राज्य पुलिस की मदद से 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया था. यह गिरोह इंटरनेट पर एक ऐप के जरिये बातचीत करता था और आतंकी घटना की तैयारी कर रहा था. 
 
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनन्द कुमार ने बताया कि आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र स्थित झाउ मोहल्ले के रहने वाले अबू जैद नामक संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी को एटीएस ने मुम्बई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि जैद के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. वह पिछले एक-डेढ़ साल से वर्क परमिट पर सऊदी अरब की राजधानी रियाज में था. मुंबई पहुंचने पर उसे गिरफ्तार किया गया.  
 
आनंद कुमार ने जानकारी दी कि वह संगठन की विचारधारा से प्रेरित था. माना जा रहा है कि अबु जैद, दुबई में रहते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई युवाओं वाला आईएसआईएस का नेटवर्क चला रहा था. अबु जैद के कई दूसरे आतंकी संदिग्धों के साथ संपर्क के बारे में जानकारी मिली है. पिछले हफ्ते भी केरल के कन्नूर से आईएसआईएस के पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 
 

Tags