Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पैराडाइज पेपर्स खुलासा: विदेश में काला धन छुपाने वालों की पैराडाइज पेपर्स लिस्ट में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त

पैराडाइज पेपर्स खुलासा: विदेश में काला धन छुपाने वालों की पैराडाइज पेपर्स लिस्ट में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त

एक तरफ मोदी सरकार 8 नवंबर को ब्लैक मनी डे मनाए जाने की घोषणा कर चुकी है. इस दौरान ऐसे दस्तावेज सामने आए हैं जो 19 टैक्स हैवेन या विदेशी कंपनियों के जरिए अपने काला धन निवेश करते थे.

Manyata Dutt Paradise Papers, Paradise Papers, Paradise Papers India, paradise papers names, ICIJ investigation, Tax havens, offfshore accounts, Appleby papers, Appleby data hack, Jayant Sinha, BJP, RK Sinha, Amitabh Bachchan, Manyata Dutt
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2017 03:47:37 IST
नई दिल्ली. एक तरफ मोदी सरकार 8 नवंबर को ब्लैक मनी डे मनाए जाने की घोषणा कर चुकी है. इस दौरान ऐसे दस्तावेज सामने आए हैं जो 19 टैक्स हैवेन या विदेशी कंपनियों के जरिए अपने काला धन निवेश करते थे. इस लिस्ट में 714 ऐसे भारतीयों के नाम शामिल हैं जो इन कंपनियों की मदद से अपना पैसा इंवेस्ट करते हैं. इस लिस्ट में भारत के रईसों के नाम भी शामिल हैं. जो अपने पैसों को ऐसी कंपनियों के जरिए अपने पैसों को एक देश से दूसरे देश में पहुंचाने का काम करते हैं. इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट यानी (ICIJ)के जरिए किए गए इस खुलासे को पैराडाइज पेपर्स का नाम दिया गया है और इससे संबंधित एक करोड़ से ज्यादा डॉक्यूमेंट्स जर्मनी के अखबार सूडेयूटस्चे जीतियांग और  के पास मौजूद हैं जिन्होंने दुनियाभर के 96 मीडिया संस्थानों के साथ मिलकर इन दस्तावेजों की जांच की है. करोड़ों की संख्या में मौजूद इन दस्तावेजों की जांच से पता चला है कि 180 देशों के सबसे ज्यादा लोगों ने काला धन देश से बाहर निकालने के लिए विदेशी कंपनियों का सहारा लिया है उनमें भारत का स्थान 19वां है. इस सूची में मान्यता दत्त जैसे कई बॉलीवुड स्टार का नाम शामिल हैं.
 
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कथित तौर पर मान्यता दत्त का नाम भी शामिल हैं. जो कई कंपनी के डायरेक्टर हैं. दिलनशीें संजय दत्त जिसे सभी मान्यता दत्त के नाम से जानते हैं.  वही मान्यता दत्त जो 2003 में आई गंगाजल फिल्म में आईटम सॉग्स में नजर आई थीं. फिलहाल मान्यता दत्त, संजय दत्त प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड की अहम सदस्य हैं. इसके अलावा, वह दीक्षस एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, स्पार्कैटिक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, डायक्शियल रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड, ईंट इन ब्रिक रेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड, डूटो कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड, डायक्शियल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, सविन्टी एमएम फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और ट्रांसपेरेन्सी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के पद पर हैं. बहामास रजिस्ट्री के दस्तावेजों के अनुसार दिलनशीं संजय दत्त ने बहामास के नसजय कंपनी लिमिटिड की निदेशक के पद पर थीं. दिलनाशीं संजय दत्त को अप्रैल 2010 में अपने निदेशक, प्रबंध निदेशक और कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. इस समझौते के तहत उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित घर का पता दिया था. इस कंपनी ने 2010 में 5000 डॉलर की पूंजी शो की. 
 
बता दें इन खुलासे के बाद मान्यता दत्त के प्रवक्ता का कहना है कि आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार, सभी संपत्ति कंपनियां और बॉडी कार्पोरेट या किसी भी कंपनी के शेयरों को बैलेंस शीट में घोषित किया जा चुका था. 
 

Tags