Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में बढ़ी धुंध, प्रदूषण के स्तर में नहीं आई गिरावट तो हो सकती हैं स्कूल की छुट्टियां

दिल्ली में बढ़ी धुंध, प्रदूषण के स्तर में नहीं आई गिरावट तो हो सकती हैं स्कूल की छुट्टियां

दिल्ली में सर्दी बढ़ते ही धुंध ने भी अपने पैर पसारना शुरु कर दिए हैं. मंगलवार की सुबह दिल्ली में धुंध की मोटी चादर बिछी रही जिसके चलते दिखना तक दूभर हो गया है.

new delhi smog, new delhi smog today, new delhi fog or smog, new delhi india smog, new delhi pollution, pollution ncr,Delhi Pollution, Delhi Smog, Delhi Smog Index, Poor air quality, Smog In Delhi, Smog Engulfs Delhi NCR, Toxic smog in Delhi,धुंध, दिल्ली प्रदूषण, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2017 03:17:44 IST
नई दिल्ली: दिल्ली में सर्दी बढ़ते ही धुंध ने भी अपने पैर पसारना शुरु कर दिए हैं. मंगलवार की सुबह दिल्ली में धुंध की मोटी चादर बिछी रही जिसके चलते दिखना तक दूभर हो गया है. प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से आगे निकल गया है.  इसके मद्देनजर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार को खत लिखा है कि वो स्कूल में आउटडोर गेम्स पर रोक लगाएं. प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सुबह की सैर पर भी लोग कम दिखाई पड़े. 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली के लोधी रोड की हवा की गुणवता बेहद खराब श्रेणी में थी. इसी तरह राजधानी के अलावा नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि अगर प्रदूषण की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो इस बार सर्दी की वजह से नहीं बल्कि प्रदूषण के चलते स्कूल बंद करने पड़ेंगे. मंगलवार की सुबह धुंध के कारण करीब 500 मीटर दूर तक देखना मुश्किल रहा. सुबह 7.30 बजे के बाद भी धुंध का बरकरार थी. धुंध की वजह से वाहनों गति भी धीमी दिखी.
 
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली प्रदूषण को देखते हुए दिवाली पर पटाखा बैन किया था. इसके अलावा दिल्ली सरकार भी प्रदूषण को लेकर कसर कस ली है. दरअसल दिल्ली सरकार ऑड-इवन को लेकर विचार कर रही है. हाल में ही  दिल्ली सचिवालय से जारी एक पत्र में दिल्ली परिवहन निगम को दिशानिर्देश जारी किए थे कि दिल्ली में कभी भी ऑड-ईवन स्कीम की घोषणा हो सकती है. ऐसे में डीटीसी पर्याप्त मात्रा में बसों की व्यवस्था रखे. आदेश में ये भी कहा गया है कि ऑड-ईवन स्क्रीम लागू होने के बाद जनता को परेशानी से बचाने के लिए डीटीसी पर्याप्त बसों का इंतजाम करे. इस बाबत ट्रांस्पोर्ट कमिश्नर के अलावा डीटीसी के एमडी के बीच 23 अक्टूबर को मीटिंग हो चुकी है. डीटीसी को आदेश दिया गया है कि वो सात दिन के भीतर एक्शन प्लान बनाए जिसमें बस/कंडेक्टर की व्यवस्था आदि के बारे में पूरी जानकारी हो.
 

Tags