Inkhabar

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को दोबारा जारी करने के लिए आज अपनी मंजूरी दे दी. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सरकार द्वारा पहले जारी किए गए अध्यादेश की अवधि शनिवार को समाप्त हो रही है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 3, 2015 12:12:37 IST

नई दिल्ली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को दोबारा जारी करने के लिए आज अपनी मंजूरी दे दी. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सरकार द्वारा पहले जारी किए गए अध्यादेश की अवधि शनिवार को समाप्त हो रही है. साल 2013 में केंद्र में सत्तासीन तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार द्वारा पारित इस विधेयक को संशोधित करते हुए बीते साल 31 दिसंबर को अध्यादेश जारी किया गया था.

राज्यसभा से इस विधेयक को पारित कराने में विफल रही केंद्र सरकार ने इस अध्यादेश को दोबारा जारी करने का फैसला 31 मार्च को लिया था. मालूम हो कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के मसले पर विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध दर्ज़ कराया था जिसके बाद सरकार ने कहा था की वह इन आपत्तियों पर विचार करेगी.

Tags