बिहार: Boiler Blast in Muzaffarpur बिहार के मुजफ्फरपुर के नूडल्स और नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 लोगो की मौत हो गई है. धमाका इतना जोरदार था कि आधा दर्जन भर से ज्यादा मज़दूर गंभीर रूप से घायल हो गए है. बॉयलर विस्फोट से आस-पास के अन्य फैक्ट्रियों को काफी नुकसान पहुंचा है, साथ ही आस-पास के घरों के दीवार और खिड़कियां हील गई है. इसी दौरान एसकेएमसीएच के डॉक्टरों की टीम एम्बुलेंस लेकर वहां पहुंच गई. घायलों को एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती किया गया.
बॉयलर ब्लास्ट की गूंज की आवाज करीब लगभग 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. नूडल्स फैक्ट्री पूरी तरह ध्वस्त हो गई. इस हादसे से लोगों के मलबें में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. धमाके की सूचना फौरन पुलिस को दी गई. सूचना पाकर प्रशासनिक अफसरों के साथ दमकल कर्मी और एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है.