Inkhabar

मरहम: 33 फीसदी नुकसान पर भी किसानों को मुुआवजा

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौसम की मार झेल रहे किसानों के लिए राहतभरी घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि प्रचलित मानकों से इतर अब किसानों को 33 फीसदी फसल बर्बाद होने पर भी सब्सिडी मिलेगी. अभी तक 50 फीसदी या उससे अधिक फसल बर्बाद होने पर ही सब्सिडी मिलने का प्रावधान […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 8, 2015 12:22:39 IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौसम की मार झेल रहे किसानों के लिए राहतभरी घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि प्रचलित मानकों से इतर अब किसानों को 33 फीसदी फसल बर्बाद होने पर भी सब्सिडी मिलेगी. अभी तक 50 फीसदी या उससे अधिक फसल बर्बाद होने पर ही सब्सिडी मिलने का प्रावधान था.

 प्रधानमंत्री ने कहा है कि प्रचलित मानकों से इतर अब किसानों को 33 फीसदी फसल बर्बाद होने पर भी सब्सिडी मिलेगी

यहां प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के शुभारंभ पर मोदी ने कहा कि किसानों को मिलने वाली मौजूदा सहायता राशि में 50 फीसदी वृद्धि की जाएगी. मौसम की असामान्य परिस्थितियों की वजह से पिछले साल से परेशानियों का सामना कर रहे किसानों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में किसानों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी है, इसलिए सरकार ने नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रभावित इलाकों में केंद्रीय मंत्रियों की टीमें भेजी हैं. केंद्र और राज्य सरकारें, बैंक और निवेश कंपनियां किसानों को राहत देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी.

Tags