Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 7th Pay Commission: मोदी सरकार ला रही सरकारी कर्मचारियों के लिए गणतंत्र दिवस 2019 बोनांजा, इन कर्मियों को होगा फायदा

7th Pay Commission: मोदी सरकार ला रही सरकारी कर्मचारियों के लिए गणतंत्र दिवस 2019 बोनांजा, इन कर्मियों को होगा फायदा

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News in Hindi: गणतंत्र दिवस आने ही वाला है. इस मौके पर नरेंद्र मोदी सरकार अपने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देने वाली है. नरेंद्र मोदी सरकार अपने कर्मचारियों के लिए गणतंत्र दिवस बोनांजा जिसमें सातवें वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों के फायदे के लिए कई ऐलान किए जाएंगे. इसमें वेतन बढ़ाए जाने के साथ-साथ भत्तों में बदलाव के भी ऐलान होंगे.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2019 07:57:52 IST

नई दिल्ली. 7th Pay Commission, 7th CPC Latest News: गणतंत्र दिवस से पहले नरेंद्र मोदी सरकार अपने कुछ सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बोनांजा लेकर आ रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे ने अपने गार्ड, सहायक लोको और पायलट लोको पायलट के रनिंग भत्ते को दोगुने से अधिक बढ़ाने का फैसला किया है. बता दें कि रेलवे कर्मचारी पिछले कई सालों से भत्ते को बढ़ाने की मांग कर रहे थे.

कहा जा रहा है कि कर्मचारियों के भत्ते को बढ़ाए जाने से रेलवे पर लगभग 1,225 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा. इसके अलावा इससे ऑपरेटिंग रेशो में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि भी होगी. दूसरी ओर, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सरकार के शैक्षणिक कर्मचारियों और अनुदानित तकनीकी संस्थानों के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. राज्य सरकार ने 29,264 शिक्षकों और अन्य शैक्षणिक कर्मचारियों को इसका लाभ देने के लिए 1,241 करोड़ रुपये की अनुमति दी थी.

https://www.youtube.com/watch?v=5rWVstIDn44

हालांकि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अभी फैसला लिया नहीं गया है और उनकी न्यूनतम वेतन में वृद्धि की मांग पर अभी भी मोदी सरकार विचार कर रही है. बता दें कि सरकार द्वारा अंतरिम बजट पेश किए जाने के फैसले से केंद्र सरकार के कर्मचारी फिर से निराश हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लगता नहीं है कि उनकी मांग को अब सुना जाएगा. वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये दिया जाता है लेकिन उनकी मांग है कि इसे 8,000 रुपये बढ़ाकर 26,000 रुपये कर दिया जाए साथ ही मांग है कि मौजूदा 2.57 फिटमेंट फैक्टर को भी बढ़ाकर 3.68 कर दिया जाए.

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा ये खास भत्ता, मंत्रालय जल्द करेगा घोषणा

7th Pay Commission: इन केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार हुआ खत्म, 200 प्रतिशत बढ़ेगा वेतन

Tags