7th Pay Commission, 7th CPC Latest News: दिवाली से पहले देश की इस राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार 15 अक्टूबर 2019 को राज्य के 14 लाख कर्मचारियों के लिए बंपर बोनस का ऐलान किया है. योगी सरकार ने राज्य के नॉन गजेटेड कर्मचारियों को बोनस के साथ डियरेंस अलाउंस (मंहगाई भत्ते) में बंपर इजाफे का ऐलान किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल उत्तर प्रदेश 14 लाख नॉन गजेटेड कर्मचारियों को 30 दिनों का बोनस मिलेगा, जो कुल मिलाकर 7000 रुपये होगा. यानी कर्मचारियों की सैलरी में 7000 रुपये का इजाफा होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी सरकार द्वारा दिए जा रहे बोनस की 25 फीसदी राशि का भुगतान कैश में तो 75 फीसदी राशि जीपीएफ में जमा होगी. प्रमुख वित्त सचिव मित्तल ने सोमवार देर रात इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इस फैसले के बाद कर्मचारियों को वेतन के साथ बोनस भी दिवाली से पहले मिल जाएगा.
दिवाली से पहले राज्य के कर्मचारियों को योगी आदित्यनाथ सरकार ने दूसरी सौगात दी है. इससे पहले सरकार ने दीवाली से पहले यानी 25 अक्टूबर को इस महीने की सैलरी देने का फैसला किया था. हाल ही में मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की है. नौ अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इसका फैसला हुआ था.
कुछ ही दिन पहले केंद्र सरकार ने डियरेंस अलाउंस में 5 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है. साथ ही रेल मंत्रालय ने अपने नॉन गजेटेड कर्मचारियों को 78 दिनों के बोनस का ऐलान किया है. जिससे कर्मचारियों की सैलरी में हजारों रुपये का इजाफा होगा. यूपी के अलावा देश के कई राज्यों पंजाब, हरियाणा, बिहार, हिमाचल प्रदेश ने अपने कर्मचारियों के वेतन, पेंशन, बोनस में इजाफा करने का ऐलान किया है.
Delhi Skill University: सरकार की गारंटी, इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हर स्टूडेंट को मिलेगी नौकरी