नई दिल्ली. 7th Pay Commission: साल के दुसरे महीने ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, सरकार ने एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया है. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते दिन संसद में बजट पेश किया. इस बजट के पेश होने के बाद ही देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को अब ये तोहफा मिला है.
साल के दुसरे महीने ही केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से रहत दिलवाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया है जिसके तहत अब कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 14 फीसदी का इजाफा किया गया है. बता दें कि सरकार ने डीए में इस बार जो 14 फीसदी का इजाफा किया है, उसका फायदा हर किसी को नहीं मिलने वाला है. दरअसल, फरवरी माह में हुए महंगाई भत्ते के इज़ाफ़े का लाभ केवल केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम कर्मचारियों को मिलने वाला है. जानकारी के मुताबिक इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में जनवरी के आखिर में संशोधन हुआ है.
आपको बता दें, कि फरवरी माह में बढे महंगाई भत्ते से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को 170.5 फीसदी की दर से डीए (DA) मिल रहा था, जिसमें अब बढ़ोत्तरी कर 184.1 फीसदी तक कर दिया गया है. ऐसे बताया जा रहा है कि CPSEs के बोर्ड लेवल और बोर्ड लेवल के निचले सभी अधिकारियों को इसका फायदा मिलेगा. इन सभी कर्मचारियों को अब 184.1 फीसदी की दर से बढे हुए डीए का फायदा मिलने वाला है.