Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 7th Pay Commission Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों के बाद अब इन सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता डीए में होगी बढ़ोतरी

7th Pay Commission Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों के बाद अब इन सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता डीए में होगी बढ़ोतरी

7th Pay Commission Latest News, Government Employees Salary DA Hike: सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलेरी पा रहे केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी का तोहफा देने के बाद अब सरकार अन्य कर्मचारियों को भी डीए हाइक देने जा रही है. जिन सरकारी कर्मचारियों को अभी भी छठे वेतन आयोग के मुताबिक सैलेरी का भुगतान किया जा रहा है उनका महंगाई भत्ता यानी डीए 154 फीसदी से बढ़कर 154 फीसदी हो जाएगा.

7th Pay Commission latest news
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2019 07:57:31 IST

नई दिल्ली. 7th Pay Commission Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद अब अन्य सरकारी कर्मचारियों को भी डीए बढ़ोतरी का तोहफा मिलने जा रहा है. पूर्व में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए में की गई 5 फीसदी की बढ़ोतरी का फायदा सातवें वेतन आयोग के तहत की गई थी. यानी कि जिन कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जा रही थी उन्हें 5 फीसदी डीए बढ़ोतरी का फायदा मिला था.

हालांकि अब सरकार ने छठे वेतन आयोग के अनुसार सैलरी पा रहे क्रमचारियों और पेंशनधारकों को भी 10 फीसदी डीए बढ़ोतरी का तोहफा देने का फैसला किया है. इन सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 154 फीसदी से बढ़कर 164 फीसदी कर दिया जाएगा. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, मगर इस महीने इसी बारे में एलान कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि सातवां वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों के अलावा कई राज्य कर्मचारियों के वेतन पर भी लागू किया गया है. हालांकि कई राज्य ऐसे भी हैं जहां अभी छठे वेतन आयोग के मुताबिक ही सैलरी दी जाती है. इसमें पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश समेत साउथ इंडिया के कई राज्य शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कर्मचारियों को भी बढ़े हुए डीए का लाभ 1 जुलाई 2019 से ही मिलेगा. यानी कि चार महीने का महंगाई वेतन के साथ एरियर के रूप में जुड़कर आएगा.

गौरतलब है कि दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते को 12 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी कर दिया था. इसके बाद कुछ राज्यों में प्रदेश सरकारों ने अपने सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की थी.

Also Read ये भी पढ़ें-

कॉग्निजेंट 2020 के दूसरे क्वार्टर तक करेगा 7000 कर्मचारियों की छंटनी, कंटेंट मॉडरेशन बिजनेस बंद होने से कुल 12000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

खुशखबरी! अब रेलवे और डाक कर्मचारियों को भी मिलने वाला है महंगाई भत्ता डीए बढ़ोतरी का तोहफा

Tags