Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 7th Pay Commission News Railway Staff: खुशखबरी! रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिनों का बोनस, लाखों नौकरीधारकों को नरेंद्र मोदी कैबिनेट का फेस्टिवल गिफ्ट

7th Pay Commission News Railway Staff: खुशखबरी! रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिनों का बोनस, लाखों नौकरीधारकों को नरेंद्र मोदी कैबिनेट का फेस्टिवल गिफ्ट

7th Pay Commission News Railway Staff: दशहरा और दिवाली से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने रेलवे के लाखों कर्मचारियों को शानदार गिफ्ट दिया है. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि रेलवे के 11 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को इस त्योहारी सीजन 78 दिन का बोनस दिया जाएगा. साथ ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में भारत में ई-सिगरेट को बैन करने का भी फैसला किया गया. इसके लिए अध्यादेश लाने का फैसला किया गया है.

7th-Pay-Commission-News-Railway-Staff bonus
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2019 15:42:36 IST

7th Pay Commission News Railway Staff: त्योहारों का मौसम आ गया है और लोगों को तरह-तरह की खुशियां मिलने लगी हैं. इस बीच नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. मोदी कैबिनेट ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में रेलवे कर्मचारियों को इस त्योहारी सीजन में 78 दिनों का बोनस देने का फैसला किया है. सातवें वेतन आयोग के तहत भारतीय रेलवे में काम कर रहे लाखों कर्मचारियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बीते 6 वर्षों की तरह इस साल भी नरेंद्र मोदी सरकार ने फैसला किया है कि वह रेलवे के 11 लाख कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देगी. यह रेलवे कर्मचारियों की निष्ठा का परिणाम और उत्पाद है.

बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में एक और बड़ा फैसला लिया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में ई-सिगरेट को पूरी तरह बैन करने का नरेंद्र मोदी सरकार ने फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोनिक सिगरेट पर बैन लगाने के लिए अध्यादेश लााया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि नरेंंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल से केंद्रीय कर्मचारी और आम जनता को काफी उम्मीदें हैं. जहां एक तरह आर्थिक मोर्चे पर भारत की खस्ता हालत को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की किरकिरी हो रही है, वहीं बेरोजगारी और अन्य सामाजिक -आर्थिक मुद्दे पर भी नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों को लेकर काफी आलोचना हो रही है. ऐसे में सरकार रेलवे के लाखों कर्मचारियों को बोनस देकर कम से कम उनका विश्वास जीतने की कोशिश कर रही है. अब माना जा रहा है कि आने वाले समय में नरेंद्र मोदी सरकार अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए भी कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं.

7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों को है सैलेरी और महंगाई भत्ता डीए बढ़ने का इंतजार  

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, 7thपे मैट्रिक्स के तहत मिलेगी सैलरी

Tags