Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को सजा सुनाने वाले जज समेत 87 जजों का तबादला

काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को सजा सुनाने वाले जज समेत 87 जजों का तबादला

काले हिरण शिकार मामले में एक नया मोड आ गया है. राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य के कुल 140 न्यायिक अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. जिसमें कुल 87 जज भी शामिल हैं. महत्वरपूर्ण बात ये है कि इन जजों में वो जज भी शामिल हैं जोकि सलमान खान को सजा सुनाने और उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करने वाले मामले को सुन रहे हैं सलमान खान, जेल की सजा

सलमान खान, जेल की सजा
inkhbar News
  • Last Updated: April 7, 2018 00:51:48 IST

जयपुर. काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को सजा सुनाने वाले जज समेत 87 जजों का तबादला हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुल 140 न्यायिक अधिकारियों के तबादले हुए हैं, जिनमें 87 जज भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जयपुर -जोधपुर समेत कई ज़िलों के जिला न्यायाधीश बदले गए हैं. राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने इन अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. अब सवाल उठता है कि क्या इससे सलमान की जमानत याचिका पर भी असर पड़ेगा, क्योंकि लिस्ट में सलमान को सजा सुनाने वाले जज और सलमान की जमानत याचिका की सुनवाई करने वाले जज का भी तबादला हो गया है

बता दें कि आज शनिवार को सलमान खान की जमानत अर्जी पर जोधपुर सेशन कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. शुक्रवार को जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद जज ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं गुरूवार सलमान खान के वकीलों ने जमानत याचिका दाखिल कर दी थी. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने से इंकार कर दिया था. वहीं अगर इस मामले में अगर सलमान खान को जमानत नहीं मिलती है तो उनके वकीलों को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा.

आपको बता दें गुरुवार को जोधपुर कोर्ट ने उन्हें काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराया था. कोर्ट ने सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई थी. इसके अलावा बाकी कलाकारों को रिहा कर दिया गया था. सलमान खान की जेल में पहली रात बेचैनी भरी कटी. उन्हें चार कंबल दिया गया था. रात में उन्होंने डिनर नहीं किया. घर वाले खाना लेकर आए थे लेकिन जेल प्रशासन ने उस खाने को सलमान को खाने नहीं दिया. जो जेल का खाना था वहीं सलमान को दिया गया था और उन्होंने खाना खाने से इंकार कर दिया.

सलमान खान के जेल जानें पर आया राखी सावंत का बयान , कहा- उनको फंसाया गया है

Video: सलमान खान अगर जेल से नहीं आए बाहर, तो ये बच्ची छोड़ देगी स्कूल जाना और खाना खाना

https://youtu.be/gVre1d_qZX0

Tags