Inkhabar

आप बागियों की बैठक में ऐलान, नहीं बनेगी दूसरी पार्टी

गुड़गांव. आम आदमी पार्टी के बागी नेताओं की बैठक 'स्वराज संवाद' में योगेंद्र यादव ने ऐलान किया है कि आप से अलग अभी कोई नई पार्टी का गठन नहीं किया जाएगा.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 14, 2015 14:13:16 IST

गुड़गांव. आम आदमी पार्टी के बागी नेताओं की बैठक ‘स्वराज संवाद’ में योगेंद्र यादव ने ऐलान किया है कि आप से अलग अभी कोई नई पार्टी का गठन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी किसी और पार्टी की गठन का वक्त नहीं है. प्रशांत भूषण ने केजरीवाल खेमे पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी से चौकड़ी को हटाना जरूरी है.

वहीं आप के संस्थापक रहे शांति भूषण ने कहा कि पार्टी को केजरीवाल के चंगुल से मुक्त कराएंगे. इस बैठक में प्रोफेसर आनंद कुमार भावुक हो गए और उन्होंने आप की ताजा स्थिति पर दुख जताया. बैठक में अरुणा रॉय औऱ मेधा पाटकर जैसे नेता भी शामिल हुए. ‘स्वराज संवाद’ की बैठक में करीब ढाई हजार कार्यकर्ताओं ने वोटिंग में भाग लिया. यहां बैठक में शामिल हुए कार्यकर्ताओं से पार्टी को लेकर विभिन्न मुद्दों पर राय मांगी गई.

 

Tags