Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Birbhum Accident: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में भीषण सड़क हादसा, ऑटोरिक्शा और बस की टक्कर में 9 की मौत

Birbhum Accident: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में भीषण सड़क हादसा, ऑटोरिक्शा और बस की टक्कर में 9 की मौत

Birbhum Accident: कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम (Birbhum) जिलें में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग-60 (National Highway-60) पर ऑटोरिक्शा की राज्य परिवहन निगम की बस से टक्कर हो गई। जिसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत गई। बीरभूम पुलिस ने बताया है कि ये हादसा रामपुरहाट के पास मल्लारपुर में उस समय […]

Birbhum Accident
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2022 10:07:41 IST

Birbhum Accident:

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम (Birbhum) जिलें में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग-60 (National Highway-60) पर ऑटोरिक्शा की राज्य परिवहन निगम की बस से टक्कर हो गई। जिसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत गई।

बीरभूम पुलिस ने बताया है कि ये हादसा रामपुरहाट के पास मल्लारपुर में उस समय हुआ जब ऑटोरिक्शा और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटोरिक्शा में आवश्यकता से अधिक यात्री सवार थे।

ऑटोरिक्शा में सवार थे सभी मृतक

बीरभूम पुलिस अधीक्षक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है। वे सभी ऑटोरिक्शा में सवार थे। हादसे के बाद ऑटो से सभी मृतक लोगों को निकाल लिया गया है। ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल वो रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।

राष्ट्रीय राजमार्ग- 60 पर लंबा जाम

सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोग काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-60 को जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने भीड़ को समझाकर हटाया।

2 लाख रूपये मुआवजे का ऐलान

पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम (Firhad Hakim) ने प्रेस कॉनफ्रेंस कर बताया कि हादसे में जान गवांने और घायल हुए सभी लोगों को सरकारी नियम के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा। बीरभूम जिले के डीएम ने मृतक पीड़तों के परिवार को 2 लाख रूपये देने की घोषणा की है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना