Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टेक्सास में लगी 90 फुट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति, खूब बरसाए गए फूल

टेक्सास में लगी 90 फुट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति, खूब बरसाए गए फूल

नई दिल्ली: टेक्सास के पास भगवान हनुमान की 90 फुट ऊंची विशाल कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया है, जो अमेरिका में एक नया मील का पत्थर और संस्कृति और आध्यात्मिकता का एक महत्वपूर्ण प्रतीक बन गया है.

Hanuman statue
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2024 02:23:31 IST

नई दिल्ली: टेक्सास के पास भगवान हनुमान की 90 फुट ऊंची विशाल कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया है, जो अमेरिका में एक नया मील का पत्थर और संस्कृति और आध्यात्मिकता का एक महत्वपूर्ण प्रतीक बन गया है.

टेक्सास में सबसे ऊंची प्रतिमा

आपको बता दें कि ह्यूस्टन से लगभग 35 किलोमीटर दूर शुगर लैंड में श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में स्थित यह हनुमान प्रतिमा भारत के बाहर सबसे ऊंची और टेक्सास में सबसे ऊंची है. प्रतिमा का आधिकारिक अनावरण 15 से 18 अगस्त तक आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान किया गया, जो भारत के स्वतंत्रता दिवस से भी मेल खाता है. आयोजकों ने प्रतिमा को निःस्वार्थता, भक्ति और एकता का प्रतीक बताया, जो भगवान राम और सीता के पुनर्मिलन में हनुमान की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है.

अनावरण समारोह

यह परियोजना पद्म भूषण पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध वैदिक विद्वान परम पावन श्री चिन्ना जीयर स्वामीजी की दूरदर्शिता थी, जिनका उद्देश्य उत्तरी अमेरिका के लिए एक आध्यात्मिक केंद्र बनाना था. वहीं अनावरण समारोह भव्य था, जिसमें हेलीकॉप्टर द्वारा प्रतिमा पर फूल बरसाना, पवित्र जल छिड़कना और भगवान हनुमान के गले में 72 फुट लंबी माला पहनाना जैसे अनुष्ठान शामिल थे. हजारों भक्तों ने भाग लिया और श्री राम और हनुमान के नामों का जाप किया, जिससे यह एक शक्तिशाली और आध्यात्मिक आयोजन बन गया.

कश्मीर में हिंदू लड़की से रेप, आरोपी को बचाने में लगा SHO, दहली घाटी!