Bengaluru man beheads wife:कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के अनेकल इलाके से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। 28 वर्षीय शंकर ने अपनी पत्नी मानसा (26) की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर रात 1 बजे उसका कटा हुआ सिर लेकर खुद पुलिस स्टेशन पहुंच गया। अवैध संबंधों को लेकर हुए विवाद के बाद यह घटना हुई। शंकर और उसकी पत्नी मानसा कुछ समय पहले ही बेंगलुरु ग्रामीण जिले के हीलालिगे गांव में किराए के मकान में रहने आए थे। शंकर पेशे से मजदूर है और 3 जून की रात को हमेशा की तरह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था।
हत्या की रात क्या हुआ था?
शंकर ने बताया कि 3 जून की रात को वह अचानक काम खत्म करके जल्दी घर लौट आया। जब वह घर पहुंचा तो उसने कथित तौर पर अपनी पत्नी को किसी दूसरे शख्स के साथ पाया। इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। इस घटना के बाद मानसा घर से चली गई।
पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से मानसा बार-बार घर लौट रही थी और शंकर को मानसिक रूप से परेशान कर रही थी। हत्या से एक रात पहले भी वह घर आई थी और खूब हंगामा किया था। इस तनाव ने शंकर को मानसिक रूप से तोड़ दिया। गुस्से में आकर शंकर ने कथित तौर पर 4 जून की रात को मानसा की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने उसका कटा हुआ सिर एक बैग में रखा और सीधे सूर्यनगर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।
बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) सीके बाबा ने कहा, “रात में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। उस दौरान पति ने पत्नी को बुरी तरह पीटा और फिर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वह खुद थाने आया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। मामला सामने आने के बाद पिछले हफ्ते से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। उनका एक बच्चा भी है।”
शंकर को तुरंत हिरासत में लिया गया और हत्या का मामला दर्ज किया गया। सूर्यनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शंकर के आरोप कितने सही हैं और क्या हत्या पूर्व नियोजित थी।
‘सोनम जैसी लड़कियों को…’, राजा रघुवंशी मर्डर केस पर भड़कीं हर्षा रिछारिया, कर दी ये बड़ी मांग