Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र: चंद्रपुर में एक ट्रक और पेट्रोल टैंकर के बीच भिंड़त से हुआ भयानक हादसा, 6 लोगों की जलने से हुई मौत

महाराष्ट्र: चंद्रपुर में एक ट्रक और पेट्रोल टैंकर के बीच भिंड़त से हुआ भयानक हादसा, 6 लोगों की जलने से हुई मौत

महाराष्ट्र। चंद्रपुर में शुक्रवार सुबह एक भयंकर दुर्घटना हुई है. जिसमें पेट्रोल टैंकर और तेज स्पीड से आ रहे ट्रक आपस में टकरा गए. यह टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई. जिसकी चपेट में आकर 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. दुर्घटना में दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों […]

MAHARASTRA ACCIDENT
inkhbar News
  • Last Updated: May 20, 2022 15:14:33 IST

महाराष्ट्र। चंद्रपुर में शुक्रवार सुबह एक भयंकर दुर्घटना हुई है. जिसमें पेट्रोल टैंकर और तेज स्पीड से आ रहे ट्रक आपस में टकरा गए. यह टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई. जिसकी चपेट में आकर 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. दुर्घटना में दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों की जान चली गई हैं. वहीं, शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

दुर्घटना के बाद लगा जाम

यह भयानक दुर्घटना होने के बाद कई घंटों तक चंद्रपुर शहर की ओर जाने वाली सड़क पर जाम लगा रहा. हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली. इस घटना में लगी आग की लपटों से पास के जंगल में आग लग गई।

दुर्घटना के बाद पास के जंगल में लगी आग

बता दें कि चंद्रपुर पुलिस की ओर से जानकारी के मुताबिक, शहर के मुख्य मार्ग पर अजयपुर गांव के पास एक पेट्रोल टैंकर और ट्रक की आमने-सामने भिड़ने से टक्कर हो गई थी. घटना में ट्रक के टायर के फटने के बाद वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गया और उसमें भीषण आग लग गई. इस भयानक दुर्घटना के बाद फैले पेट्रोल की वजह से आसपास के कई पेड़ जल गए हैं और सुबह 10 बजे तक जंगल में लगी आग पर काबू करने का प्रयास जारी था।

पेट्रोल और लकड़ियों की वजह से बड़ी हुई दुर्घटना

इस हादसे का कारण शिकार हुए एक ट्रक में लकड़ियां रखी हुई थीं। माना जा रहा है कि पेट्रोल और लकड़ियों की वजह से यह दुर्घटना भयावह हो गई. घटना की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार से लगी हुई है. इस जाम के कारण घंटों तक सड़को पर खड़े होना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े-

महंगाई का झटका: आज फिर बढ़े घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानिए कितने में मिलेगी घरेलू गैस