Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार में एक बड़ा रेल हादसा होने से टला, पटरी से उतरा रेल इंजन

बिहार में एक बड़ा रेल हादसा होने से टला, पटरी से उतरा रेल इंजन

पटना: बिहार के गया में आज यानी 14 सितंबर को एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया, यहां गया किऊल रेलखंड पर वजीरगंज स्टेशन और कोल्हना हाल्ट के बीच एक चलता हुआ रेल इंजन बेपटरी होकर खेत में चलने लगा.

BIhar News
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2024 20:56:15 IST

पटना: बिहार के गया में आज यानी 14 सितंबर को एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया, यहां गया किऊल रेलखंड पर वजीरगंज स्टेशन और कोल्हना हाल्ट के बीच एक चलता हुआ रेल इंजन बेपटरी होकर खेत में चलने लगा. रेल इंजन ट्रैक पर चल ही रहा था कि अचानक अनियंत्रित होकर खेत में पहुंचा गया.

गया जंक्शन की तरफ जा रहा था रेल इंजन

इस दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि लोको पायलट इंजन को लेकर लूप लाइन से गया जंक्शन की तरफ जा रहा था, इसी दौरान रेल इंजन अचानक अनियंत्रित हो गया और इसका वीडियो सड़क पर खड़े लोगों ने बना डाला. यह वीडियो शनिवार को इंटरनेट पर वायरल हुआ है. गनीमत यह था कि रेल इंजन में कोई बोगी नहीं लगा था. रेल इंजन ट्रैक से उतरकर खेत में जाते देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं लोको पायलट सुरक्षित है.

रेल इंजन को आंशिक रूप से पहुंची है क्षति

रेल इंजन के बेपटरी होने के बाद मौके पर रेल पुलिस पहुंची और साथ ही बचाव दल भी पहुंचा. रेल इंजन को वापस रेलवे ट्रैक पर लाने के लिए अधिकारी और कर्मचारी जुटे हुए हैं. इसमें रेल इंजन को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है और यह घटना कैसे हुई इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. अगर यह रेल इंजन मेन होती तो एक बड़ा रेल हादसा हो सकता था. इस मामले में रेलवे अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर