Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उदयपुर के बाद चित्तौड़गढ़ में मॉब लिंचिंग, मंदिर के पास मछली पकड़ रहे मुस्लिम युवक की पीट पीट कर हत्या

उदयपुर के बाद चित्तौड़गढ़ में मॉब लिंचिंग, मंदिर के पास मछली पकड़ रहे मुस्लिम युवक की पीट पीट कर हत्या

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है.जहां एक 22 वर्षीय मुस्लिम युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. गांव के लोगों ने युवक को लाठियों से पीटा, इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

mob lynching in rajasthan
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2018 20:33:14 IST

उदयपुर. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. चित्तौड़गढ़ में एक मंदिर के पास हिंसक भीड़ के एक मुस्लिम युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसे गंभीर चोटें आईं थी जिसके बाद हॉस्पिटल में पीड़ित की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले सप्ताह की इस घटना में पीड़ित मंदिर के पास नदी किनारे मछली पकड़ रहा था जिसे गांव के कुछ लोगों ने पीट दिया.

बतौर मीडिया पीड़ित का नाम अजहर खान (22 साल) बताया जा रहा है. जो 17 सितंबर को चित्तौड़गढ़ के खैरी गांव के मंदिर की रुरल नदी के किनारे मछली पकड़ रहा था. जिसे गांव के कुछ लोगों ने पीट दिया. पीड़ित ने 22 सितंबर को अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक के चाचा रियाज खान ने पुलिस में इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

वहीं परसोली स्टेशन के ऑफिसर प्रवीन सिंह का कहना है कि गुरुवार को उन्होंने कुछ लोगों को हिरासत में लिया था लेकिन जानकारी हासिल नहीं हो पाई. मीडिया को पुलिस ने बताया कि अजहर (मृतक) रुरल नदी के किनारे अपने तीन दोस्तों के साथ गया था. इस दौरान अजहर के तीन दोस्त भागने में कामयाब हो गए लेकिन अजहर भाग नहीं पाया और लोगों ने लाठियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी.

मॉब लिंचिंग पीड़ितों को मुआवजा देने को लेकर कदम उठाए केंद्र और राज्य सरकारें, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

RSS प्रमुख मोहन भागवत की स्पीच में कही गई मुसलमानों के मतलब की बातें

Tags