Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मध्य प्रदेश में चंद पैसों के लिए भाई ने किया भाई का क़त्ल

मध्य प्रदेश में चंद पैसों के लिए भाई ने किया भाई का क़त्ल

भोपाल: पैसे आज के वक्त में इंसान की सबसे बड़ी ज़रुरत बनकर उभरी है। सान पैसों की चाहत में अपना गांव और घर छोड़कर किसी अंजान शहर में जाकर बस जाता है। हम सभी लोगों ने शिक्षा और रोज़गार के लिए कभी न कभी पलायन किया ही होगा। बड़े शहरों का रुख़ करने की सबसे […]

A man killed his own brother for the sake of mere Rs 300 in Madhya Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2022 16:56:34 IST

भोपाल: पैसे आज के वक्त में इंसान की सबसे बड़ी ज़रुरत बनकर उभरी है। सान पैसों की चाहत में अपना गांव और घर छोड़कर किसी अंजान शहर में जाकर बस जाता है। हम सभी लोगों ने शिक्षा और रोज़गार के लिए कभी न कभी पलायन किया ही होगा। बड़े शहरों का रुख़ करने की सबसे बड़ी वजह पैसा ही होता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि पैसों में कुछ तो ताकत ज़रुर होगी जो लोग उसकी तरफ इस तरह खिंचे चले आते हैं।

पैसे को लेकर ताज़ा मामला आया है मध्य प्रदेश राज्य से जहां सिर्फ़ 300 रुपयों की ख़ातिर एक बड़े भाई ने छोटे भाई का क़त्ल कर दिया। आपको यह बात जानकर थोड़ा अचंभा ज़रुर होगा लेकिन यह बात पूरे तौर पर सच है।

क्या था क़त्ल के पीछे का पूरा मामला?

मध्य प्रदेश के बैतूल में सिर्फ़ 300 रुपये के लिए दो भाईयों के बीच बहस हो गई और कुछ ही समय में यह बहस एक बड़े विवाद में तब्दील हो गई। विवाद इतना बड़ा बन गया की महज़ 300 रुपये के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर हमला कर दिया और छोटे भाई की इस हमले में जान चली गई। ऐसी ख़बर निकल कर सामने आ रही है कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की पत्नी यानि अपनी ही भाभी से 300 रुपये उधार लिए थे, जब बड़े भाई ने यह पैसे वापस मांगे तो उसके छोटे भाई से इस मामले को लेकर विवाद हो गया। विवाद इस कद्र आगे बढ़ गया कि छोटे भाई को अपनी जान गवानी पड़ी।

पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कुप्पा गांव की है जहां बुधवार को यह वारदात हुई थी। बड़े भाई का नाम रमेश सिंह काकोडिया और मृतक का नाम सुमन सिंह काकोडिया है। हत्या के बाद से ही रमेश सिंह फ़रार चल रहा है। पुलिस इस पूरे मामले की तफ़्तीश कर रही है और जल्द ही कातिल को पकड़ने का दावा कर रही है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव