Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MP Pension Row: देश में कुल 1991 पूर्व सांसद प्राप्त कर रहे हैं पेंशन, आरटीआई के जवाब में लोकसभा सचिवालय ने बताया

MP Pension Row: देश में कुल 1991 पूर्व सांसद प्राप्त कर रहे हैं पेंशन, आरटीआई के जवाब में लोकसभा सचिवालय ने बताया

MP Pension Row: नई दिल्ली। लोकसभा सचिवालय ने एक आरटीआई के जवाब में जानकारी दी है कि देश में इस वक्त कुल 1991 पूर्व सांसद पेशंन/फैमिली पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। जिसमें लोकसभा के 1447 पूर्व सांसद और राज्यसभा के 544 पूर्व सांसद शामिल है। सचिवालय ने बताया है कि मई 2022 के दौरान सरकार […]

Parliament
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2022 12:42:38 IST

MP Pension Row:

नई दिल्ली। लोकसभा सचिवालय ने एक आरटीआई के जवाब में जानकारी दी है कि देश में इस वक्त कुल 1991 पूर्व सांसद पेशंन/फैमिली पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। जिसमें लोकसभा के 1447 पूर्व सांसद और राज्यसभा के 544 पूर्व सांसद शामिल है। सचिवालय ने बताया है कि मई 2022 के दौरान सरकार ने 6.28 करोड़ रूपये पेंशन/पारिवारिक पेंशन के लिए भुगतान किया है।

एक्टिविस्ट ने मांगा था पूरा विवरण

बता दें कि एक एक्टिविस्ट ने आरटीआई डालकर पूछा था कि देश के पूर्व सांसदों को इस वक्त कितनी पेंशन मिल रही है। इसके साथ ही एक्टिविस्ट ने पूर्व सांसदों को एक माह में वितरित की जा रही पेंशन की कुल राशि और सरकार पर पड़ने वाले बोझ के बारें में जानकारी मांगी थी।

अग्निपथ योजना लान्च पर उठा था मुद्दा

केंद्र सरकार ने सेना में सीधी भर्ती के लिए जब अग्निपथ योजना को लॉन्च किया था, उसी वक्त सांसदों की पेंशन का मुद्दा उठा था। अग्निवीरों की पेंशन को लेकर खड़े हुए विवाद में लोगों ने सांसदों की पेंशन पर सवाल उठा दिए थे। लोगों ने तो यहां तक कह दिया था कि सांसदों और विधायकों को पेंशन न देकर अग्निवीरों को पेंशन देना शुरू करना चाहिए।

वरूण गांधी ने भी उठाए थे पेंशन पर सवाल

गौरतलब है कि अग्निवीरों की पेंशन को लेकर पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने कहा था कि सभी देशभक्त सांसदों को अपनी पेंशन का त्याग करके सरकार पर बोझ कम करना चाहिए। उन्होंने अग्निवीरों की पेंशन के समर्थन में कहा था कि अगर राष्ट्र रक्षकों को पेंशन पाने का अधिकार नहीं है तो मैं खुद अपनी पेंशन छोड़ने को तैयार हूं।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण