Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Aaj Tak Anchor Rohit Sardana Passes Away : दिग्गज पत्रकार रोहित सरदाना का कोरोना से निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर

Aaj Tak Anchor Rohit Sardana Passes Away : दिग्गज पत्रकार रोहित सरदाना का कोरोना से निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर

Aaj Tak Anchor Rohit Sardana Death :

Aaj Tak Anchor Rohit Sardana Passes Away
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2021 12:58:53 IST

नई दिल्ली. आजतक के एंकर और वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का कोरोना की वजह से शुक्रवार को निधन हो गया. 2000 के दशक के शुरुआती दिनों में एक कॉपी एडिटर के रूप में शुरुआत करने से दिग्गज पत्रकार रैंकों के माध्यम से बढ़े थे. इन वर्षों में, उन्हें एक कार्यकारी संपादक और एंकर के रूप में ज़ी न्यूज़ के साथ काम किया गया था. वह एक वरिष्ठ एंकर के रूप में आजतक के साथ थे.

मिली जानकारी के अनुसार रोहित कोरोना से संक्रमित थे. मेट्रो अस्पताल नोएडा में भर्ती थे. डाक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. अचानक इसी दौरान इन्हें हार्ट अटैक आ गया और बचाया न जा सका. रोहित के निधन की सूचना मिलते ही आज तक में मातम फैल गया है. किसी को इस मौत को लेकर यक़ीन नहीं हो रहा है.

बताया जा रहा है कि पहले रोहित सरदाना की मां को कोरोना संक्रमण हुआ था. कल रोहित सरदाना वेंटिलेटर पर थे. काफी इंफेक्शन बताया जा रहा था.

Corona Case in India : देश में कोरोना बेकाबू, पिछले 24 घंटे में 3.86 लाख केस, 3498 लोगों की मौत

Corona Vaccination: जानिए कोरोना की वैक्सीन लगवाने से पहले आपको क्यों करना चाहिए रक्तदान?

Tags