Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर AAP, बीजेपी भी निकालेगी मार्च

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर AAP, बीजेपी भी निकालेगी मार्च

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले पर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी तथा विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी आज सड़क पर उतरेंगी। आप जहां मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज पीएम नरेंद्र मोदी के आवास का ‘घेराव’ करेगी, तो वहीं भाजपा अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर […]

(Delhi CM Arvind Kejriwal)
inkhbar News
  • Last Updated: March 26, 2024 09:53:55 IST

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले पर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी तथा विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी आज सड़क पर उतरेंगी। आप जहां मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज पीएम नरेंद्र मोदी के आवास का ‘घेराव’ करेगी, तो वहीं भाजपा अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर मार्च निकालने वाली है।

आप का विरोध

आप नेताओं तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पार्टी प्रमुख के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की डिस्प्ले फोटो बदलकर उनमें केजरीवाल को सलाखों के पीछे दिखाने वाली फोटो लगा दी थी। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में पुतला दहन, कैंडल मार्च आदि के साथ पार्टी तथा उसके कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

बीजेपी निकालेगी मार्च

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार द्वारा शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ आज जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन होने की संभावना है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में मार्च निकालने की योजना बनाई है, जिसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करेंगे। ये विरोध मार्च फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम से शुरू होकर दिल्ली सचिवालय पर खत्म होगा।