Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • AAP Leader Beating Man Video: आप नेता की खुली गुंडागर्दी, डंडे से युवक की बेरहमी से पिटाई, मूक दर्शक बनी रही दिल्ली पुलिस

AAP Leader Beating Man Video: आप नेता की खुली गुंडागर्दी, डंडे से युवक की बेरहमी से पिटाई, मूक दर्शक बनी रही दिल्ली पुलिस

AAP Leader Beating Man Video: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक नेता की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप नेता सौरभ झा एक युवक की पुलिसकर्मी के डंडे से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. पीड़ित युवक वहां मौजूद पुलिसकर्मी से बचाने की गुहार कर रहा है लेकिन दिल्ली पुलिस को तो जैसे सांप सूंघ गया हो.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 2, 2018 19:49:24 IST

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक रितराज झा के सहयोगी सौरभ झा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सोरभ झा एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं और युवक वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से मदद की गुहार लगा रहा है. लेकिन पुलिसकर्मी मूकदर्शक बन सारा तमाशा खड़े होकर देख रहे हैं. हैरान करने वाली बात है कि जिस डंडे से सौरभ उस युवक की पिटाई कर रहे हैं, वह भी एक पुलिसकर्मी का है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि यह वीडियो बीते 14 नवंबर का है जो पूर्वी दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र का है. और जो आप नेता सौरभ झा शख्स की पिटाई कर रहे हैं वे खुद आप पार्टी के पूर्वी यूपी फ्रंट के प्रतिनिधि हैं. वहीं वीडियो में जिस युवक की पिटाई हो रही है, उसका नाम विकास बताया जा रहा है. खबरों की मानें तो पिटने वाले विकास पर छेड़छाड़ समेत कई मामले दर्ज हैं. दो साल पहले उसके भाई का नाम भी गैंगरेप की वारदात में आया था.

पीड़ित परिवार के अनुसार, सौरभ झा ने उसके भाई के गैंगरेप केस खत्म करने के लिए 25 लाख रुपयों का मांग की थी. लेकिन परिवार ने इनकार कर दिया था. पीड़ित परिवार के मुताबिक, सौरभ इसी बात को लेकर नाराज चल रहा था. ऐसे में मौका मिलती ही सौरभ झा ने विकास की पिटाई कर डाली. परिवार का आरोप है कि सौरभ ने विकास के पिता से भी मारपीट की जिसके चलते वे अस्पताल में भर्ती हैं. दूसरी ओर सौरभ से जब इस मामले में पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि विकास और उसके दोस्त आसपास के लोगों में गुंडागर्दी करते हैं. दोनों भाइयो के खिलाफ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के कई केस भी दर्ज हैं.

सलाखें: केजरीवाल के 22 विधायकों पर दर्ज हैं 48 मुकदमें !

Satyendra Jain FIR: खुद पर केस की मंजूरी पर बोले मंत्री सत्येंद्र जैन- अनियमित कॉलोनी के लोगों को दिल्ली में रहने देना नहीं चाहते नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल ने भी सुनाई खरी-खरी

 

Tags