Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Politics: दिल्ली हाईकोर्ट में आप नेता की याचिका- केजरीवाल आवास हमले की SIT करे जांच, दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं

Delhi Politics: दिल्ली हाईकोर्ट में आप नेता की याचिका- केजरीवाल आवास हमले की SIT करे जांच, दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं

Delhi Politics: नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर बुधवार को हुए कथित हमले का मामला आज दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए इस मामले में अदालत से विशेष जांच दल (SIT) […]

दिल्ली हाईकोर्ट में आप नेता की याचिका- केजरीवाल आवास हमले की SIT करे जांच, दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2022 14:37:09 IST

Delhi Politics:

नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर बुधवार को हुए कथित हमले का मामला आज दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए इस मामले में अदालत से विशेष जांच दल (SIT) के गठन की मांग की।

दिल्ली पुलिस आरोपियों से मिली हुई प्रतीत होती है

आप नेता सौरभ भारद्वाज के अधिवक्ता भारत गुप्ता ने कोर्ट में कहा कि हमला और तोड़फोड़ करने वाले लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए है और दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है. इसी वजह से दिल्ली पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी इस बात की उम्मीद कम है. भारद्वाज के वकील ने कहा कि एक राज्य के मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मसले को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।

केजरीवाल के परिवार को है खतरा

सौरभ भारद्वाज के वकील ने दायर याचिका में कहा कि भाजपा के लोग दिल्ली सरकार के निर्वाचित लोगों पर हमला करने के लिए लोगों को बार-बार उकसा रहे है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की निष्क्रियता की ही वजह से आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार के लोगों को खतरा है।

बुधवार को हुआ था कथित हमला

बता दे कि बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (युवा मोर्चा) के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर हमला किया और गेट पर तोड़-फोड़ की. सिसोदिया ने कहा था कि केजरीवाल के आवास पर ये हमला जानलेवा हमला था।

 

यह भी पढ़ें:

Akhilesh Yadav Congratulates Satish Mahana: राइट साइड से आए हैं, लेकिन लेफ्ट का भी ध्यान रखिएगा, अखिलेश ने यूँ दी सतीश महाना को बधाई

IPL 2022 RCB vs KKR Match Preview: आज भिड़ेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स