Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • AAP on CBI Raid: राघव चड्ढा बोले- केजरीवाल के घर मिले थे 4 मफलर, सिसोदिया के यहां मिलेगा केवल कॉपी-पेंसिल

AAP on CBI Raid: राघव चड्ढा बोले- केजरीवाल के घर मिले थे 4 मफलर, सिसोदिया के यहां मिलेगा केवल कॉपी-पेंसिल

AAP on CBI Raid: नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल के बेहद खास माने जाने वाले मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ये छापेमारी आबकारी घोटाले को लेकर हुई है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव […]

Raghav Chadha
inkhbar News
  • Last Updated: August 19, 2022 20:18:35 IST

AAP on CBI Raid:

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल के बेहद खास माने जाने वाले मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ये छापेमारी आबकारी घोटाले को लेकर हुई है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा ने सीबीआई की छापेमारी को लेकर कहा है कि मनीष सिसोदिया के घर पर उन्हें सिर्फ कॉपी और पेंसिल की मिलेगा।

पहले भी कुछ नहीं मिला था

राघव चढ्डा ने कहा कि सीबीआई को पहले की छापेमारी में भी कुछ नहीं मिला था और आज भी कुछ नहीं मिलने वाला है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के घर पर जब छापेमारी हुई थी, जब उनके यहां सिर्फ चार मफलर मिले थे। चढ्ढा ने आगे कहा कि सिसोदिया के घर से भी सिर्फ कॉपी और पेंसिल ही मिलेगा।

अरिवंद केजरीवाल क्या बोले?

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के घर पर हुई छापेमारी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब दिल्ली के शिक्षा मॉडल और सिसोदिया के कामों की सराहना अमेरिका का प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स कर रहा है, उसी समय केंद्र सरकार ने उनके घर सीबीआई भेज दी है।

छापे पर सीबीआई ने ये कहा

बता दें कि सीबीआई के अधिकारियों ने बताया है कि आबकारी नीति मामले में दिल्ली समेत देश के सात राज्यों में छापेमारी की जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीबीआई 21 जगहों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने आगे बताया कि आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया समेत चार हस्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना