Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • AAP की हरियाणा प्रचार समिति के प्रमुख अशोक तंवर समर्थकों के साथ बीजेपी में हुए शामिल

AAP की हरियाणा प्रचार समिति के प्रमुख अशोक तंवर समर्थकों के साथ बीजेपी में हुए शामिल

नई दिल्ली/चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी की हरियाणा चुनाव समिति के अध्यक्ष अशोक तंवर ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. तंवर अपने समर्थकों के नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. बता दें कि इससे […]

(अशोक तंवर बीजेपी में शामिल हुए)
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2024 14:26:35 IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी की हरियाणा चुनाव समिति के अध्यक्ष अशोक तंवर ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. तंवर अपने समर्थकों के नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को अशोक तंवर ने AAP से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने दिल्ली के सीएम और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेजा था.

राज्यसभा की वजह से छोड़ी पार्टी?

जानकारी के मुताबिक अशोक तंवर आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा जाना चाहते थे. मालूम हो कि AAP के 3 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है, जिनमें एनबी गुप्ता, सुशील गुप्ता और संजय सिंह शामिल हैं. इनमें एनबी गुप्ता और संजय सिंह को पार्टी दोबारा राज्यसभा भेज रही हैं, वहीं तीसरी सीट पर सुशील गुप्ता की जगह पर दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वामी मालीवाल को उम्मीदवार बनाया है.

22 महीने तक AAP में रहे तंवर

अशोक तंवर 4 अप्रैल 2022 को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. पार्टी में 22 महीने तक रहने के बाद उन्होंने गुरुवार को AAP को अलविदा कह दिया. बता दें कि लोकसभा चुनाव और साल के आखिरी में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी के लिए तंवर का इस्तीफा बड़ा झटका माना जा रहा है. मालूम हो कि इससे पहले 5 जनवरी को AAP की हरियाणा इकाई की उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा भी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गई थीं.

यह भी पढ़ें-

कथनी कुछ, करनी कुछ… दिल्ली में AAP के सुंदरकांड पाठ पर बोले अनुराग ठाकुर