Inkhabar

Delhi: मणिपुर हिंसा को लेकर जंतर-मंतर पर ‘आप’ का प्रदर्शन

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां संसद में चर्चा करना चाह रही हैं और उनका कहना है कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा करने से भाग रही है. वहीं अब आम आदमी पार्टी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी को घेर रही विरोधी पार्टियां […]

मणिपुर हिंसा को लेकर जंतर-मंतर पर 'आप' का प्रदर्शन
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2023 17:38:36 IST

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां संसद में चर्चा करना चाह रही हैं और उनका कहना है कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा करने से भाग रही है. वहीं अब आम आदमी पार्टी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.

बीजेपी को घेर रही विरोधी पार्टियां

करीब ढाई महीने से मणिपुर हिंसा जारी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा था. ये घटना 4 मई की बताई जा रही थी. हिंसा को लेकर सड़क से संसद तक संग्राम जारी है. विपक्षी पार्टियां सत्ताधारी बीजेपी सरकार को घेर रही हैं.

मणिपुर पर विफल रही केंद्र सरकार- AAP

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता संजय सिंह को इसी मसले को लेकर सदन से निलंबित कर दिया है. इसके विरोध में वो संसद भवन के ठीक बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. इसी बीच पार्टी की तरफ से बड़ा ऐलान किया. पार्टी ने कहा कि मणिपुर में हो रही हिंसक घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी को संसद में जवाब देना ही होगा. केंद्र सरकार की विफलता को लेकर आज पार्टी के दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही हैं.

टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ये कहा

संसद में मणिपुर पर चर्चा को लेकर आसनसोल सीट से टीएमसी सांसद एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़ी बात कही है. सिन्हा ने कहा है कि, ‘ चर्चा से विपक्ष नहीं भाग रहा है, बल्कि विपक्ष चाह रहा है कि नियमानुसार चर्चा होनी चाहिए. हमने (विपक्ष) 276 का नोटिस दिया है, इस नोटिस के तहत पूरे दिन जनता के सामने चर्चा हो सकती है. लेकिन सरकार ऐसी चर्चा से भागकर सिर्फ 2 से 2.5 घंटे की चर्चा करना चाह रही है. जो भी लोग मणिपुर के लिए बोल रहे हैं, उनको संसद से बाहर किया जा रहा है. ‘