Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Aarey Protest Supreme Court Verdict: महाराष्ट्र के मुंबई आरे जंगल में पेड़ कटाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, 21 अक्टूबर को अगली सुनवाई, कोर्ट बोला- 1 पर्सेंट भी गलत हुआ तो गैरकानूनी

Aarey Protest Supreme Court Verdict: महाराष्ट्र के मुंबई आरे जंगल में पेड़ कटाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, 21 अक्टूबर को अगली सुनवाई, कोर्ट बोला- 1 पर्सेंट भी गलत हुआ तो गैरकानूनी

Aarey Protest Supreme Court Verdict, Supreme Court ne sunaya aarey per faisla: आरे जंगल की कटाई पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. अपना फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, यह हमें प्रतीत होता है कि यह किसी समय किसी प्रकार का जंगल था और महाराष्ट्र सरकार अब किसी और पेड़ को नहीं काटगी. इसी फैसले पर राज्य सरकार ने आश्वासन दिया कि वह अब और पेड़ नहीं काटेगी. साथ ही कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि जिन्हें हिरासत में लिया गया था उन्हें छोड़ दिया जाए.

Aarey Protest Supreme Court Verdict
inkhbar News
  • Last Updated: October 7, 2019 10:42:22 IST

मुंबई. सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के आरे कॉलोनी में गिराए जा रहे पेड़ों पर रोक लगाने की याचिकाओं पर सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा, अब आप कोई पेड़ नही काटेंगे. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को भरोसा दिया कि अब वो आरे कॉलोनी के पेड़ नही काटेंगे. इससे एक दिन पहले लॉ के छात्रों के एक समूह द्वारा जनहित याचिका के बाद कोर्ट ने एक विशेष बैठक के लिए सहमति दे दी थी. मुंबई मेट्रो कार शेड के निर्माण के लिए आरे कॉलोनी में 2,600 से अधिक पेड़ों की कटाई के खिलाफ मामले की तत्काल सुनवाई के बाद धारा 144 को लगा दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट जज दशहरा के लिए 7 से 12 अक्टूबर तक छुट्टी पर थे लेकिन मामले की सुनवाई के लिए बैंच लगाई गई.

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा, यह हमें प्रतीत होता है कि यह किसी समय किसी प्रकार का जंगल था और महाराष्ट्र सरकार से कोई भी अधिक पेड़ नहीं काटने के लिए कहा है. राज्य सरकार ने आश्वासन दिया कि वह अब और पेड़ नहीं काटेगी. सुप्रीम कोर्ट के मामले में यथास्थिति का आदेश दिया गया. महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, अगर कानूनी तौर पर ऐसा नहीं किया जा सकता है, तो यह आपके द्वारा नहीं किया जा सकता है.

सुप्रीम कोर्ट 21 अक्टूबर को मामले की सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में लिखा है कि, कोर्ट के अगले आदेश तक महाराष्ट्र सरकार ने कोर्ट को भरोसा दिया कि वो अब पेड़ नही काटेंगे. उनकी बात को रिकॉर्ड पर रखा जाता है. कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को कहा कि अगर इस मामले में कोई हिरासत में है तो उसे तुरंत रिहा किया जाए. महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि सबको पहले ही रिलीज कर दिया गया है.

Also Read, ये भी पढ़ें: Aarey Forest Protest Live Updates: मुंबई में मेट्रो परियोजना के लिए आरे जंगलों की कटाई पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर क्या होगा सुप्रीम फैसला

Aarey Row Updates: आरे की हरियाली पर आरी से बिगड़ेगा महाराष्ट्र चुनावी खेल, लेकिन किसका

Aarey Forest Protest Chipko Movement: क्या चिपको आंदोलन की तर्ज पर मुंबई के आरे फॉरेस्ट को बचा सकेगा जनता का विरोध, जानें भारत में हुए ऐतिहासिक पर्यावरण संरक्षण आंदोलनों के बारे में

Mumbai Aarey Forest Trees Cut Protest Highlights: मुंबई के आरे में पेड़ों की कटाई पर सड़क से सोशल मीडिया तक घमासान, चिपको आंदोलन की तरह पेड़ बचाने के लिए जुटे मुंबई के हजारों पर्यावरण प्रेमी, शिवसेना और बीजेपी में ठनी

Tags