Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Aastha Special Train: गाजियाबाद से अयोध्या जाने वाली पहली आस्था ट्रेन दूसरी बार रद्द, अब 28 फरवरी को चलेगी

Aastha Special Train: गाजियाबाद से अयोध्या जाने वाली पहली आस्था ट्रेन दूसरी बार रद्द, अब 28 फरवरी को चलेगी

नई दिल्लीः गाजियाबाद से अयोध्या के लिए पहली आस्था ट्रेन मंगलवार देर शाम रवाना होने वाली थी, लेकिन देर शाम रद्द कर दी गई। जीआरपी,आरपीएफ के अलावा स्थानीय पुलिस दोपहर से ही स्टेशन पर इस ट्रेन के प्रस्थान की जांच कर रही है। करीब दो हजार यात्रियों को ट्रेन से अयोध्या जाना था। रेलवे अधिकारियों […]

Aastha Special Train
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2024 08:58:48 IST

नई दिल्लीः गाजियाबाद से अयोध्या के लिए पहली आस्था ट्रेन मंगलवार देर शाम रवाना होने वाली थी, लेकिन देर शाम रद्द कर दी गई। जीआरपी,आरपीएफ के अलावा स्थानीय पुलिस दोपहर से ही स्टेशन पर इस ट्रेन के प्रस्थान की जांच कर रही है। करीब दो हजार यात्रियों को ट्रेन से अयोध्या जाना था।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन अब 28 फरवरी को गाजियाबाद से अयोध्या के लिए चलेगी। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक यशवंत ने बताया कि आस्था स्पेशल ट्रेन 9 फरवरी से हर रात गाजियाबाद जंक्शन पर रुक रही है। ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली से हैं। हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश से अयोध्या जाते हैं.

रेलवे अधिकारियों ने कहा

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 1 मार्च तक आस्था से अयोध्या तक 21 विशेष ट्रेनें चलीं। शहर से कुछ लोग विशेष आस्था ट्रेन में चढ़ते हैं, जो निज़ामुद्दीन, आनंद विहार और नई दिल्ली स्टेशनों से गाजियाबाद के रास्ते अयोध्या तक चलती है। यह घोषणा की गई थी कि एएसटीए स्पेशल ट्रेन 21, 23 और 25 फरवरी को गाजियाबाद से सीधे अयोध्या तक चलेगी। अभी तक एक भी नहीं चली है।