Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ABG Shipyard Bank Scam: 23 हजार करोड़ की बैंक धोखाधड़ी मामले में CBI ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर

ABG Shipyard Bank Scam: 23 हजार करोड़ की बैंक धोखाधड़ी मामले में CBI ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर

ABG Shipyard Bank Scam: नई दिल्ली, ABG Shipyard Bank Scam: CBI ने 23 हजार की बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपित ऋषि अग्रवाल समेत ABG शिपयार्ड के अन्य निदेशकों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने ये कवायद इसलिए शुरू की है, ताकि आरोपियों को विदेश भागने से रोका जा सके. […]

ABG Shipyard Bank Scam
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2022 18:02:55 IST

ABG Shipyard Bank Scam:

नई दिल्ली, ABG Shipyard Bank Scam: CBI ने 23 हजार की बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपित ऋषि अग्रवाल समेत ABG शिपयार्ड के अन्य निदेशकों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने ये कवायद इसलिए शुरू की है, ताकि आरोपियों को विदेश भागने से रोका जा सके. यह आज तक का भारत का सबसे बड़ा बैंक घोटाला माना जा रहा है.

ABG शिपिंग फर्म के निर्देशकों के खिलाफ सर्कुलर जारी

सीबीआई ने बयान जारी करते हुए कहा कि सभी आरोपी भारत मे हैं और उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है जिससे वो देश छोड़कर न जाने पाएं. वहीं, ABG शिपिंग फर्म के निर्देशकों में ऋषि अग्रवाल, सांथनम मुथुस्‍वामी और अश्विनी कुमार शामिल हैं, जिन्हें ये नोटिस भेजा गया है. सीबीआई की ओर से कहा गया है कि ABG शिपयार्ड ने स्‍टेट बैंक (SBI) सहित 28 बैकों के 22,842 करोड़ रुपये की राशि के साथ धोखाधड़ी की. गौरतलब है कि एबीजी शिपयार्ड, ABG ग्रुप की अग्रणी कंपनी है जो जहाज निर्माण और जहाज मरम्‍मत के कार्य से जुड़ी हुई है.

ICICI, SBI समेत कई बैंकों का करोड़ो का बकाया

इस मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, अब तक 28 बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कुल एक्सपोजर ₹22,842 करोड़ है, जिसमें से एबीजी शिपयार्ड पर आईसीआईसीआई को सबसे अधिक राशि ₹7,089 करोड़ का बकाया है, आईडीबीआई बैंक का ₹3,639 करोड़, इसके अलावा एसबीआई का ₹2,925 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा का ₹1,614 करोड़ तो वहीं पंजाब नेशनल बैंक का ₹1,244 करोड़ बकाया है.

अन्य बड़े बैंक धोखाधड़ी में सीबीआई विजय माल्या मामले की जांच कर रही है जिसमें 9,000 करोड़ रुपये का बकाया शामिल है. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के नाम शामिल हैं, जिन पर बैंकों का लगभग 14,000 करोड़ रुपये बकाया है.

 

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार