JNU Election Result: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रसंघ चुनाव (JNUSU) 2024-25 ने इतिहास रच दिया है. रविवार 27 अप्रैल 2025 को चल रही मतगणना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने वामपंथी गढ़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 में से 23 काउंसलर सीटें जीत ली हैं. सेंट्रल पैनल के 2,875 वोटों की गिनती के बाद ABVP चारों प्रमुख पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पर बढ़त बनाए हुए है. यह पहली बार हो सकता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध ABVP JNU में सेंट्रल पैनल की सभी सीटें जीत ले. जहां चार दशकों से वामपंथी संगठनों का दबदबा रहा है.
ABVP ने स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज में 25 साल बाद जीत हासिल की और स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में बड़ी सफलता दर्ज की. इसके अलावा, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में चारों सीटें और स्कूल ऑफ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज में तीन सीटें जीतकर ABVP ने अपनी ताकत दिखाई. अन्य जीत में स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, स्पेशल सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर मेडिसिन, और स्पेशल सेंटर फॉर नैनो साइंस शामिल हैं. यह किसी भी छात्र संगठन द्वारा JNU में जीती गई सबसे अधिक काउंसलर सीटें हैं.
शुरुआती रुझानों में ABVP के उम्मीदवारों ने सेंट्रल पैनल पर मजबूत पकड़ बनाई है-
अध्यक्ष: शिखा स्वराज (756 वोट)
उपाध्यक्ष: निट्टू गौतम (710 वोट)
महासचिव: कुणाल राय (832 वोट)
संयुक्त सचिव: वैभव मीणा (823 वोट)
यूनाइटेड लेफ्ट के नितीश कुमार (579 वोट) और बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (BAPSA) के उम्मीदवार भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं लेकिन ABVP की बढ़त बरकरार है.
25 अप्रैल 2025 को हुए इस चुनाव में 7,906 पात्र छात्रों में से करीब 70% ने मतदान किया. 17 मतदान केंद्रों पर दो चरणों में वोटिंग हुई. जिसमें AISA-DSF गठबंधन, SFI, NSUI-फ्रैटर्निटी गठबंधन, और ABVP ने पूर्ण पैनल उतारे. कुछ छात्र संगठनों ने मतगणना प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. लेकिन चुनाव समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने कहा मतगणना पूरी तरह पारदर्शी है. अंतिम परिणाम 28 अप्रैल तक घोषित होने की उम्मीद है.
यह भी पढे़ं- भारत और पाकिस्तान में टकराव… किसकी सेना ज़्यादा ताकतवर? अगर युद्ध हुआ तो कौन जीतेगा?