Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलमान खान के भाई अरबाज खान ने माना- खेला था आईपीएल में सट्टा, हारा 2.80 करोड़ रुपये

सलमान खान के भाई अरबाज खान ने माना- खेला था आईपीएल में सट्टा, हारा 2.80 करोड़ रुपये

आईपीएल 11वें संस्करण में सट्टेबाजी को लेकर सलमान खान के बड़े भाई और फिल्म निर्माता अरबाज खान ने कबूल किया है कि उनके कुख्यात सट्टेबाज सोनू जालान से पिछले पांच सालों से जानते थें और उन्होंने 2.8 करोड़ रुपये भी हारे थे.

Arbaaz Khan Admits To gambling
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2018 14:29:11 IST

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर और फिल्म निर्माता अरबाज खान ने स्वीकार कर लिया है कि वह सट्टेबाज सोनू जालान जानते हैं. अरबाज खान ने पुलिस पूछताछ में इस बात को स्वीकारते हुए कहा है कि हां वह सोनू जालान को पिछले पांच सालों से जानते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान के बड़े भाई और दंबंग जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण करने वाले अरबाज खान ने आईपीएल 11 में सट्टेबाजी और 2.8 करोड़ रुपये हारने की बात पर हामी भरी हैं. उन्होंने पुलिस की पूछताछ में इस बात को मान लिया है कि उन्होंने सोनू के जरिए सट्टेबाजी की.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि फिल्म निर्माता ने सट्टेबाजी की बात को कबूल कर लिया है. पुलिस के द्वारा भेजे गए समन के बाद अरबाज खान थाने में पेश हुए. इस पूछताछ में पुलिस ने कुख्यात सट्टेबाज सोनू जालान को भी शामिल किया और उसके सामने अरबाज खान से पूछा कि क्या उन्होंने आईपीएल के 11वें संस्करण में सट्टेबाजी की. इस पर अरबाज ने सट्टेबाजी और 2.8 करोड़ रुपये हारने की बात को कबूल किया.

हाल में ही संपन्न हुए आईपीएल के 11वें संस्करण के दौरान ये सट्टेबाजी को लेकर ये कार्रवाई हो रही है. पुलिस को मिली जानकारी के बाद पुलिस ने कुख्यात सट्टेबाज सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड को गिरफ्तार मिला. जिसके बाद पुलिस की जांच में पता चला कि इस मामले में अरबाज खान भी शामिल हैं. जिसे लेकर शनिवार को थाणे पुलिस ने अरबाज को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सुबह थाणे पुलिस स्टेशन जाने से पहले अरबाज खान ने सलमान खान से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मामले में सलमान खान की लीगल टीम ही अरबाज खान की मदद करेगी.

FIFA World Cup 2018 Russia: 14 जून से शुरू होगा फीफा वर्ल्ड कप, ये है पूरा शेड्यूल

‘लवरात्रि’ का हिन्दू संगठन ने किया विरोध, सलमान खान को पीटने वाले को दो लाख के इनाम की घोषणा

Tags