Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Karan Johar: कोंकणा सेन शर्मा की प्रतिभा के कायल हुए करण जौहर, जानें सिनेप्रेमियों को क्या दी सलाह

Karan Johar: कोंकणा सेन शर्मा की प्रतिभा के कायल हुए करण जौहर, जानें सिनेप्रेमियों को क्या दी सलाह

मुंबई: अभिनेत्री कोंकणा सेन ने बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को रूबरू कराया है. बता दें कि कोंकणा बहुमुखी प्रतिभा की धनी अभिनेत्री हैं और अभिनय के साथ-साथ अपने निर्देशन से भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं. बता दें कि इस साल आई सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के एक सेगमेंट […]

Karan Johar
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2023 11:55:35 IST

मुंबई: अभिनेत्री कोंकणा सेन ने बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को रूबरू कराया है. बता दें कि कोंकणा बहुमुखी प्रतिभा की धनी अभिनेत्री हैं और अभिनय के साथ-साथ अपने निर्देशन से भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं. बता दें कि इस साल आई सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के एक सेगमेंट ‘द मिरर’ का निर्देशन उन्हीं ने किया है. हालांकि जिसे दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया है.

करण जौहर ने सिनेप्रेमियों को दी सलाह

निर्देशक करण जौहर ने खुलासा किया कि उन्होंने इस सीन को तीन बार रिवाइंड करके देखा है. बता दें कि इस सीन ने उन्हें इमोशनल कर दिया और बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. हालांकि इसकी तारीफ करते हुए करण जौहर ने सिनेप्रेमियो और मेकर्स से इस सीन को खासतौर से देखने का आग्रह किया है. अभिनेत्री कोंकणा सेन को भी अपने इस काम से बहुत संतुष्टि मिली है. फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ में कुल 4 कहांनिया हैं. दरअसल अन्य तीन कहांनियों का निर्देशन आर बाल्की, सुजॉय घोष और अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने मिल कर किया.

Karan Johar Unveils Ajeeb Daastaans Teaser | सस्पेंस, ड्रामे और थ्रिल से  भरी होगी Karan Johar की AjeebDaastaans, इस दिन होगी रिलीज

बता दें कि करण जौहर ने कहा कि उन्होंने किसी सब्जी विक्रेता के यहां प्रतिभा का इससे ज्यादा जबरदस्त दृश्य नहीं देखा है. हालांकि करण ने इस दौरान उन सीन की बारीकियों पर गौर किया है. जिसमें ठहराव, चुप्पी, बेढंगापन और आखिर में एक समाधान, सब दिखाई देता हुआ नज़र आ रहा है. ये सीन सिर्फ अभिनेता से निर्देशन की दुनिया में उतरा कोई शख्स ही कर सकता है.

Box Office Report: एनिमल की रफ्तार हुई धीमी, सैम बहादुर का जाने कैसा है हाल