Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Adani Group Stocks: अडानी समूह के स्टॉक्स में उछाल, जानें कितना हुआ मुनाफा

Adani Group Stocks: अडानी समूह के स्टॉक्स में उछाल, जानें कितना हुआ मुनाफा

नई दिल्लीः मंगलवार को अडानी समूह के स्टॉक्स(Adani Group Stocks) में जोरदार तेजी देखने को मिली है। बता दें कि समूह के शेयरों में 20 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। वहीं 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च के अडानी समूह के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने के बाद ये पहला मौका है जब […]

Adani Group Stocks: Rise in Adani Group's stocks, know how much profit was made
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2023 19:46:14 IST

नई दिल्लीः मंगलवार को अडानी समूह के स्टॉक्स(Adani Group Stocks) में जोरदार तेजी देखने को मिली है। बता दें कि समूह के शेयरों में 20 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। वहीं 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च के अडानी समूह के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने के बाद ये पहला मौका है जब ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।

अडानी समूह के स्टॉक्स में दिखी तेजी

गौरतलब है कि अडानी समूह के स्टॉक्स(Adani Group Stocks) का मार्केट कैपिटलाईजेशन पिछले क्लोजिंग सत्र में 10.27 लाख करोड़ रुपये था जो मंगलवार को 1.04 लाख करोड़ रुपये के इजाफे के साथ विकसित हुआ 11.31 लाख करोड़ रुपये। बता दें कि समूह के स्टॉक्स में आई तेजी के कारणों को देखें तो सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग मामले पर सुनवाई को पूरा करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। सेबी ने कोर्ट को बताया कि उसे जांच पूरी करने के लिए और समय की आवश्यकता नहीं है।

जानें कितनी फीसदी के उछाल के बाद बंद हुआ

जानकारी के मुताबिक सबसे बड़ी तेजी अडानी टोटाल गैस के स्टॉक में रही जो 20 फीसदी के उछाल के साथ 644 रुपये पर बंद हुआ है। अडानी एनर्जी में 18.65 प्रतिशत की तेजी रही है और शेयर 865 रुपये पर बंद हुआ है। गौरतलब है कि समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज 8.90 फीसदी के उछाल के साथ 2423 रुपये पर क्लोज हुआ है,और अडानी ग्रीन एनर्जी 12.25 फीसदी के उछाल के साथ 1053 रुपये पर क्लोज हुआ है।

अडानी पावर 12.23 फीसदी के उछाल के साथ 446 रुपये पर बंद हुआ है। अडानी विलमर 10 फीसदी की तेजी के साथ 348.45 रुपये, अडानी पोर्ट्स 5.30 फीसदी के उछाल के साथ 837.70 रुपये पर बंद हुआ है। एसीसी में 2.66 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 4.08 फीसदी और एनडीटीवी 12.12 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है।

 

यह भी पढे़: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी पर एएसआई ने मांगी तीन हफ्ते की मोहलत