Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों ने भरी रफ्तार

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों ने भरी रफ्तार

नई दिल्ली। आज भारतीय शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इस बीच अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों जिसमें अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड, अडानी विल्मर, अडानी ट्रांसमिशन आदि शेयरों में तेजी देखी जा रही है। आज करीब 11 बजकर 50 मिनट पर अडानी ग्रुप के […]

अडानी
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2023 12:26:14 IST

नई दिल्ली। आज भारतीय शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इस बीच अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों जिसमें अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड, अडानी विल्मर, अडानी ट्रांसमिशन आदि शेयरों में तेजी देखी जा रही है।

आज करीब 11 बजकर 50 मिनट पर अडानी ग्रुप के लगभग सभी शेयर हरे निशान में कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं। इनमे सबसे ज्यादा बढ़त अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में देखी जा रही है। यह शेयर 11:50 पर 210.30 अंक यानी करीब 13.88 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,791 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

वही आज अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली अडानी ग्रीन एनर्जी ने शुरुआती कारोबार के बाद जबरदस्त रिकवरी की है। कंपनी के शेयर शुरुआती नुकसान से उबरकर 2.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 914.00 के स्तर पर कारोबार करते दिखाई दिए है।

आपको बता दें कि आज अडानी ग्रुप की तीन कंपनियां अपने तिमाही नतीजे घोषित करने जा रही हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स एंड SEZ और अंबुजा सीमेंट्स आज अपने दिसंबर तिमाही के नती जों की घोषणा करेंगी। इस वजह से आज के कारोबार में अडानी ग्रुप के शेयर फोकस में रहने वाले हैं।