Inkhabar

ADANI WILMAR SHARE: अडानी को लगा बड़ा झटका, हाथ से निकल रही कई कम्पनी

नई दिल्ली: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी पर निवेशकों का भरोसा कम हो रहा है. नतीजन शेयर (share) बाजार में कंपनियां लाल निशान के करीब पहुंच रही हैं। जब हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आई तो निवेशकों को 150 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। कल ईटी की खबर के मुताबिक, अडानी विल्मर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच […]

ADANI PORTS SHARE: शुरू हो गए अडानी के अच्छे दिन, प्रोजेक्ट को मिला अमेरिका का साथ
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2023 18:27:55 IST

नई दिल्ली: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी पर निवेशकों का भरोसा कम हो रहा है. नतीजन शेयर (share) बाजार में कंपनियां लाल निशान के करीब पहुंच रही हैं। जब हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आई तो निवेशकों को 150 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। कल ईटी की खबर के मुताबिक, अडानी विल्मर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रही है, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि अडानी के हाथ से एक नहीं बल्कि कई कंपनियां निकल सकती हैं।

अडानी ग्रुप इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए और कम्पनियां निकाल रहे हैं

बताया जा रहा है कि ग्रुप अभी इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस कर रहा है, इसके लिए बड़ी मात्रा में पूंजी की जरूरत है. विल्मर कंपनी में हिस्सेदारी बेचने से 2.5 से 3 अरब डॉलर मिलने की संभावना हो सकती है. इसलिए अगर अडानी को अडानी पोर्ट्स, गैस, पावर, थर्मल पावर के साथ-साथ हाइड्रोजन ग्रीन एनर्जी पर भी काम करना है तो उन्हें इससे ज्यादा पैसा जुटाना होगा।

अडानी ग्रुप की कोशिश है पैसा जुटाना

इस कारण अडाणी अपने समूह की कुछ अन्य कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम कर सकते हैं। या शायद इसे पूरी तरह से हटा दें. पिछले एक साल में अडानी ग्रुप के वैल्यूएशन में 57 फीसदी की गिरावट आई है. इसके अलावा कंपनी को एफडीआई के मामले में भी घाटा हो रहा है।

विदेशी निवेशकों ने 6 महीने में सबसे ज्यादा पैसा निकाला

एक खबर के मुताबिक, पिछले 6 महीने के आंकड़ों की बात करें तो विदेशी निवेशक लगातार अपना पैसा निकाल रहे हैं। पैसे निकालने में 4 से 5 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. इसका मतलब यह है कि न सिर्फ घरेलू बाजार में बल्कि विदेशी बाजार में भी अडानी ग्रुप की साख को भारी झटका लगा है। इसलिए कंपनी को हर हाल में खुद पर भरोसा कायम करना होगा, ऐसी कंपनी में हिस्सेदारी बेचने से समस्या का समाधान नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें : Education Loan: बच्चों को क्वालिटी शिक्षा देने में अब नहीं आएगी कोई रुकावट, कैसे करें अपने बच्चों की एजुकेशन प्लानिंग?