Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रशासनिक लापरवाही…बदलापुर के नामी स्कूल में दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न पर फूटा लोगों का गुस्सा

प्रशासनिक लापरवाही…बदलापुर के नामी स्कूल में दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न पर फूटा लोगों का गुस्सा

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर के नामी स्कूल में एक बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.

sexual harassment
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2024 23:09:56 IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर के नामी स्कूल में एक बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. छात्रों के अभिभावक और स्थानीय लोग स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसका असर लोकल ट्रेनें पर भी पड़ा है. बदलापुर रेलवे स्टेशन पर कई लोकल ट्रेनें रोक दी गईं हैं. इसकी जानकारी सीपीआरओ सेंट्रल रेलवे ने दी है. सीपीआरओ ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे लोग रेलवे ट्रैक पर आ गए हैं. इसकी वजह से अंबरनाथ और कर्जत के बीच अप और डाउन दोनों लाइनों पर लोकल सेवाएं प्रभावित हैं. अधिकारी इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.

Q. ठाणे के बदलापुर में स्कूल में मासूम बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटना का बड़ा गुनहगार कौन?

आरोपी अक्षय शिंदे- 15.00%
स्कूल मैनेजमेंट- 38.00%
प्रशासनिक लापरवाही- 42.00%
कह नहीं सकते- 5.00%

Q. क्या बदलापुर और अकोला जैसी घटनाओं के बाद आपको बेटे या बेटी को स्कूल भेजने में डर लगता है?

हाँ- 77.00%
नहीं- 21.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

Q. क्या यौन शोषण के मामलों में स्कूल प्रशासन शुरुआत में मामला दबाने की कोशिश करता है?

हाँ- 87.00%
नहीं- 9.00%
कह नहीं सकते- 4.00%

Q. क्या यौन शोषण के मामलों में आरोपी के पोर्न एडिक्शन को आप बड़ी वजह मानते हैं?

हां- 94.00%
नहीं- 5.00%
कह नहीं सकते- 1.00%

Q. क्या आपने अपने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी है?

हाँ- 80.00%
नहीं- 19.00%
कह नहीं सकते- 1.00%

कश्मीर में हिंदू लड़की से रेप, आरोपी को बचाने में लगा SHO, दहली घाटी!