नई दिल्ली. अमेरिकी वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर की तस्वीरें और वीडियो पहले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे और आपने काबुल एयरपोर्ट के रनवे पर प्लेन के साथ दौड़ लगा रहे लोगों को देखा होगा. अब उस प्लेन के अंदर की तस्वीर सामने आई है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि लोग कैसे बैठे हैं और किसी भी सूरत में अफगानिस्तान से निकल जाना चाहते हैं. खबरों के मुताबिक सी 17 में 900 लोगों ने यात्रा की जिसकी बैठाने की क्षमता 134 है. पहले तो क्रू मेंबर्स ऐसा करने को तैयार नहीं थे लेकिन लोगों की चीख पुकार और खौफ देखकर उन्होंने सफल उड़ान भरी।