Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘डॉक्टर’ के बाद रिटायर्ड दरोगा ने लगाए करौली बाबा पर गंभीर आरोप

‘डॉक्टर’ के बाद रिटायर्ड दरोगा ने लगाए करौली बाबा पर गंभीर आरोप

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के मशहूर करौली बाबा उर्फ़ संतोष भदौरिया इस समय विवादों में हैं. उन्हीं के एक भक्त जो नोएडा का निवासी है और पेशे से डॉक्टर है ने करौली सरकार पर उसे गुंडों से पिटवाने का आरोप लगाया है. इस मामले में करौली बाबा पर FIR भी दर्ज़ हो गई है […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2023 22:53:52 IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के मशहूर करौली बाबा उर्फ़ संतोष भदौरिया इस समय विवादों में हैं. उन्हीं के एक भक्त जो नोएडा का निवासी है और पेशे से डॉक्टर है ने करौली सरकार पर उसे गुंडों से पिटवाने का आरोप लगाया है. इस मामले में करौली बाबा पर FIR भी दर्ज़ हो गई है और पुलिस बार-बार पूछताछ कर रही है. हालांकि करौली बाबा ने इसे उनके खिलाफ की जा रही साजिश करार दिया है लेकिन आरोपों का सिलसिला थम ही नहीं रहा. एक बार फिर उनके भक्त ने उनपर ठगी करने का आरोप लगाया है.

Inkhabar

दरोगा को ठगा

छतरपुर के रहने वाले रिटायर्ड दरोगा प्रशांत कुमार भट्ट ने करौली बाबा पर ठगी करने का आरोप लगाया है. प्रशांत कुमार भट्ट ने इस संबंध में एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि बाबा ने मुझसे बीमारी को ठीक करने के नाम पर 1 लाख 51 हजार रुपये ठग लिए. इसके बाद भी मेरी बीमारी ठीक नहीं हुई. दरोगा ने बताया कि उसने जो हवन करवाया था उससे उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ. 3 दिन पहले यानी 20 मार्च को उन्होंने करौली आश्रम में हवन करवाया था. मध्य प्रदेश पुलिस में दरोगा रह चुके प्रशांत कुमार कुछ दिनों पहले ही रिटायर हुए हैं. उन्होंने अपने अकाउंट से हवन की ई-पेमेंट की थी जिसकी तस्वीर नीचे दी गई है. लेकिन उनके ट्रीटमेंट के नाम पर लिए गए पैसों से वह ठीक नहीं हो पाए.

एक दिन में बीमारी ठीक करने का था दावा

करौली आश्रम में उनका आईडी कार्ड और ट्रीटमेंट कार्ड भी बनाया गया. आरोप है कि प्रशांत कुमार के साथ उनके परिवार के छह सदस्य वहाँ ट्रीटमेंट करवाने गए थे लेकिन बाबा ने उनसे 1 दिन का एक लाख 51 हजार मांगा. समाचार चैनल से बातचीत के दौरान प्रशांत कुमार बताते हैं कि उन्हें हाइड्रोसील और किडनी में पत्थर था, उनकी पत्नी को सांस की बीमारी थी जिसके लिए हवन करवाने के लिए करौली आश्रम में उन्हें 20 मार्च की डेट दी गई थी. इसके बाद बीमारी में कोई फायदा नहीं हुआ. लेकिन उन्हें ये कहकर टरका दिया गया कि जाओ जाओ आगे फायदा होगा. प्रशांत कुमार का कहना है कि वह करौली बाबा पर ठगी का मुकदमा करेंगे. क्योंकि वह कानून के जानकार हैं और उनके पास सारे डॉक्यूमेंट है तो वह कोर्ट के आगे इसे पेश करेंगे.

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’