Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sultanpur Name Change to Kushpur: फैजाबाद और इलाहाबाद के बाद अब बीजेपी विधायक की मांग, कुशपुर रखें सुलतानपुर का नाम

Sultanpur Name Change to Kushpur: फैजाबाद और इलाहाबाद के बाद अब बीजेपी विधायक की मांग, कुशपुर रखें सुलतानपुर का नाम

Sultanpur Name Change to Kushpur: इलाहाबाद के प्रयागराज और फैजाबाद के अयोध्या होने के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार में बीजेपी विधायक की मांग है कि सूबे के सुलतानपुर जिले का नाम बदलकर 'कुशपुर' या 'कुशभावनपुर' रखा जाए. खास बात है कि यूपी असेंबली में उनके इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए मुहर भी लगा दी है.

BJP MLA Demand Change Sultanpur Name
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2018 17:51:49 IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के इलाहबाद का प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या बदलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक भाजपा विधायक देवमणी द्विवेदी ने मांग की है कि सुलतानपुर का नाम बदलकर कुशपुर या कुशभावनपुर कर दिया जाए. खबर है कि यूपी असेंबली में बीजेपी विधायक के इस प्रस्ताव को चर्चा के लिए अनुमति दे दी गई है. आने वाले विंटर सेशन में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि कि कुश भगवान राम के पुत्र का नाम था.

सुलतानपुर से विधायक देवमणी द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने असेंबली में इस मामले को लेकर प्रस्ताव भेज दिया है. प्रस्ताव में उन्होंने सुलतापुर जिले का नाम कुशपुर या कुशभावनपुर रखने का निवेदन किया है. भाजपा विधायक ने आगे कहा कि उन्होंने इस मामले में जिले के राजस्व विभाग को भी एक पत्र लिखा है. बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि जिले की नगर पालिका ने सुल्तानपुर का नाम कुशभावनपुर करने के प्रस्ताव को अपने स्तर से मंजूरी भी दे दी है.

बीजेपी विधायक ने कहा कि प्रस्ताव को नगर पंचायत विभाग में भी भेज दिया गया है. जल्दी ही वहां से मंजूरी मिल जाएगी. वहीं विधायक ने यह भी बताया कि देश को आजादी मिलने के बाद से सुलतानपुर में हर 26 अगस्त को ”कुशभावनपुर डे” मनाया जाता है. इस दौरान जिले में हर साल रैली का आयोजन भी किया जाता है. बता दें कि हाल ही में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया था.

Faizabad renamed Ayodhya: योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया, राम मंदिर पर साधी चुप्पी

Allahabad New Name Prayagraj: सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान- इलाहाबाद का नाम अब होगा प्रयागराज

Tags