Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी सरकार की हैट्रिक के बाद पहले बजट में मिलेगा बड़ा गिफ्ट? जानें iTV में सर्वें में क्या बोले लोग

मोदी सरकार की हैट्रिक के बाद पहले बजट में मिलेगा बड़ा गिफ्ट? जानें iTV में सर्वें में क्या बोले लोग

मोदी सरकार ने हाल ही में अपनी तीसरी हैट्रिक पूरी की है और अब बजट 2024 की तैयारियों में व्यस्त है। इस बारे में अनेक अपेक्षाएँ और समाचार हो

After hattrick Modi government there be a big gift in the first budget
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2024 22:18:51 IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने हाल ही में अपनी तीसरी हैट्रिक पूरी की है और अब बजट 2024 की तैयारियों में व्यस्त है। इस बारे में अनेक अपेक्षाएँ और समाचार हो रहे हैं कि बजट में टैक्स पेयर्स के लिए कुछ बड़े घोषणाओं की संभावना है। इस संदर्भ में कई सवाल उठ रहे हैं, जैसे कि क्या हालात में सैलरीड क्लास के लिए पुराने टैक्स स्लैब में टैक्स छूट की सीमा बढ़ानी चाहिए? क्या होम लोन पर इंटरेस्ट की छूट का दायरा विस्तारित किया जाना चाहिए? और क्या 80-C और 80-D के तहत टैक्स छूट का दायरा बढ़ा देना चाहिए?

इसके अलावा, क्या हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस में जीएसटी को ज़ीरो कर दिया जाना चाहिए? ये सभी सवाल और मुद्दे बजट 2024 के चरणों के दौरान महत्वपूर्ण होंगे और इन पर सरकार की जानकारी और नीतिगत निर्णय पर भी बड़ा प्रभाव पड़ेगा। लेकिन इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें कुछ सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.

Q. मोदी सरकार की हैट्रिक के बाद क्या पहले बजट में टैक्स पेयर्स को बड़ा गिफ़्ट मिलना चाहिए?

हाँ -85.00%
नहीं -14.00%
कह नहीं सकते -1.00%

Q. बजट में सैलरीड क्लास के लिए पुराने टैक्स स्लैब में टैक्स छूट की सीमा क्या होनी चाहिए ?

मौजूदा 3 लाख सही -22.00%
5 लाख तक नो टैक्स -31.00%
8 लाख तक नो टैक्स -20.00%
10 लाख तक नो टैक्स -17.00%
कह नहीं सकते -10.00%

Q. क्या होम लोन पर इंटरेस्ट की छूट का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए ?

हाँ -67.00%
नहीं -32.00%
कह नहीं सकते -1.00%

Q. 80-C और 80-D के तहत टैक्स छूट का दायरा बढ़ा देना चाहिए ?

हाँ -75.00%
नहीं -22.00%
कह नहीं सकते -3.00%

Q. क्या हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ़ इंश्योरेंस में जीएसटी को ज़ीरो कर दिया जाना चाहिए ?

हाँ -89.00%
नहीं -9.00%
कह नहीं सकते-2.00%

 

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो की नई सुविधा, 1100 से अधिक ई-ऑटो सेवा शुरू