Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कर्नाटक में हिजाब के बाद क्लास में बाइबल पढ़ाने पर बवाल

कर्नाटक में हिजाब के बाद क्लास में बाइबल पढ़ाने पर बवाल

कर्नाटक : कर्नाटक के बेंगलुरु के क्लेरेंस हाई स्कूल में माता-पिता ने एक अंडरटेकिंग लिया है कि वह अपने बच्चों को पवित्र किताब बाइबल को स्कूल परिसर में ले जाने पर आपत्ति नहीं करेंगे। नए निर्देश पर कुछ दक्षिणपंथी समूह ने ऐसे कर्नाटक एजुकेशन एक्ट का उल्लंघन बताया है। हिंदू जनजागृति समिति के राज्य प्रवक्ता […]

Karnataka Bible Row
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2022 13:12:10 IST

कर्नाटक : कर्नाटक के बेंगलुरु के क्लेरेंस हाई स्कूल में माता-पिता ने एक अंडरटेकिंग लिया है कि वह अपने बच्चों को पवित्र किताब बाइबल को स्कूल परिसर में ले जाने पर आपत्ति नहीं करेंगे। नए निर्देश पर कुछ दक्षिणपंथी समूह ने ऐसे कर्नाटक एजुकेशन एक्ट का उल्लंघन बताया है। हिंदू जनजागृति समिति के राज्य प्रवक्ता मोहन गौड़ा ने दावा किया कि स्कूल गैर ईसाई छात्रों को बाइबल पढ़ने के लिए मजबूर कर रहा है। ग्रुप की तरफ से यह भी दावा किया गया है कि गैर ईसाई छात्र भी स्कूल में पढ़ते हैं। इस निर्देश के जरिए उन्हें जबरन बाइबल पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। हालांकि स्कूल ने अपने रुख का बचाव किया है. कर्नाटक के मामले में हिंदू जनजागृति समिति ने शिक्षा विभाग से बाइबिल को शामिल किए जाने को लेकर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

छात्रों के एडमिशन के ग्रेड 11 के एडमिशन फॉर्म में माता-पिता से डिक्लेरेशन मांगा गया कि ‘आप पुष्टि करते हैं कि आपका बच्चा अपने स्वयं के नैतिक और आध्यात्मिक विकास के लिए मॉर्निंग असेंबली स्क्रिप्चर क्लास और क्लबों सहित सभी कक्षाओं में भाग लेगा और इस दौरान बायबलो और अन्य भजन पुस्तकों को ले जाने पर आपत्ति नहीं करेगा।

इससे पहले गुजरात सरकार ने 17 मार्च को कक्षा 6 से 12 के सिलेबस में श्रीमद्भागवत गीता को शामिल करने का फैसला किया था। दावा किया गया था कि भारतीय संस्कृति और ज्ञानमीमांसा को स्कूल सिलेबस में शामिल किया जाना चाहिए जो छात्रों के समग्र विकास के लिए अनुकूल हो। हाल ही में राज्य सरकार ने स्कूलों में भागवत गीता को शामिल करने की योजना का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि भगवत गीता को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय चर्चा के बाद लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल