नई दिल्ली: बैंकिग क्षेत्र की सुविधा देने के बाद अब पोस्ट ऑफिस ने एक नई सर्विस की शुरुआत की है. नई सेवा के अनुसार अब पोस्ट ऑफिस ने इंटरनेट बैंकिंग की शुरुआत की है. इस नई सर्विस के बाद 17 करोड़ ग्राहक घर पर बैठे हुए अपना काम कर पाएंगे. इस सेवा की शुरुआत ऑफिस सेविंग्स बैंक ग्राहको के लिए गई है. इस बात की जानकारी इंडिया पोस्ट ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा की है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने नेशनल मीडिया सेंटर में नई सेवा को लॉन्च किया.
इंटरनेट बैंकिंग का फायदा सेविंग्स बैंक के सभी ग्राहक उठा सकते हैं. इस सुविधा से आप पीपीएफ, आरडी और बाकी के बैंकिंग काम को पूरा कर सकते हैं. इस सर्विस को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस की शाखा में जाकर प्री-पिंटेड एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म को जमा कराने के बाद आपके मोबाइल नंबर में आपको एक अलर्ट मैसेज आएगा. इस मैसेज में दिए गए यूआरएल के जरिये आप पोस्ट बैंक की इंटरनेट की सेवा से जुड़ पाएंगे.
पोस्ट ऑफिस की बैंकिंग सेवा से जुड़ने वाली प्रकिया से गुजरते वक्त आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा. इसमें आपका KYC होना चाहिए. इसके साथ ही जरुरी चीज जैसे पैन कार्ड रजिस्टर्ड होना चाहिए. इसके साथ ही इस इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ी कोई भी दिक्कत आने पर आप इनके टोल फ्री नंबर 1800-425-2440 पर कॉल कर सकते हैं और [email protected] पर मेल लिख सकते हैं. पोस्ट ऑफिस ने अपनी साइट पर ये दोनों तरीके इंटरनेट बैंकिग करने में आने वाली परेशनियों को ध्यान में रखकर दिए हैं.
अब बैंक पहुंचेगा आपके द्वार, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी