Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ममता और केजरीवाल के बाद KCR-गहलोत ने भी किया नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार

ममता और केजरीवाल के बाद KCR-गहलोत ने भी किया नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार

नई दिल्ली: कल यानी 27 मई को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली नीति आयोग की बैठक होने जा रही है. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की ही तरह इस बैठक का भी एक-एक कर विपक्ष के सभी बड़े मुख्यमंत्री बहिष्कार कर रहे हैं. सबसे पहले सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2023 18:41:11 IST

नई दिल्ली: कल यानी 27 मई को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली नीति आयोग की बैठक होने जा रही है. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की ही तरह इस बैठक का भी एक-एक कर विपक्ष के सभी बड़े मुख्यमंत्री बहिष्कार कर रहे हैं. सबसे पहले सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से बैठक में शामिल ना होने की बात सामने आई थी. अब तेलंगाना सीएम केसीआर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भी बैठक का बहिष्कार करने की बात सामने आई है.

 

नहीं शामिल होंगे ये मुख्यमंत्री

इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम पहले ही शामिल था. इसके अलावा खबर है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तेलंगाना सीएम केसीआर और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी इस मीटिंग का बहिष्कार करेंगे. अब इस लिस्ट में बिहार सीएम नीतीश कुमार का नाम भी जुड़ गया है. बता दें, नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने से पहले ही बिहार सीएम नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर चुके हैं. उन्होंने सार्वजानिक कर दिया था कि वह इस समारोह का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल विपक्ष लगातार संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों करवाने की मांग उठा रहा है लेकिन केंद्र सरकार ने उदघाटन के लिए पीएम मोदी का नाम ही चुना है.

ये है बैठक का विषय

 

गौरतलब है कि, 27 मई को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में नीति आयोग की बैठक आयोजित की जाएगी. नये कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले बैठक का विषय ‘विकास भारत 2047: टीम इंडिया की भूमिका’ होगा. दिन भर चलने वाली इस बैठक में आठ विषयों पर चर्चा की जायेगी, जिसमें विकसित भारत 2047, एमएसएमई पर जोर, बुनियादी ढांचा और निवेश, अनुपालन को कम करना, महिला अधिकारिता, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल व क्षेत्र के विकास और सामाजिक बुनियादी ढांचे के लिए गति- शक्ति शामिल हैं.

तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत

Tags