Parag Milk Price Hike: देशभर में अमूल और मदर डेयरी द्वारा दूध की कीमतें बढ़ा देने के बाद पराग ने भी दाम बढ़ा दिए हैं। यूपी की दुग्ध आपूर्ति संस्था लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने लगे हाथ जनता की जेब ढीली कर दी है। नई दरें आज 3 मई, शनिवार से लागू हो गई है। कंपनी ने दाम बढ़ाने का कारण लागत में बढ़ोतरी बताया है।
पराग का फुल क्रीम दूध का एक लीटर पैक अब 68 रुपए से बढ़ाकर 69 रुपए कर दिया गया है। वहीं आधा लीटर का पैक 34 रुपए से बढ़कर 35 रुपए में मिल रहा है। टोंड मिल्क की एक लीटर की कीमत 56 से बढ़कर 57 रुपये हो गई है। वहीं आधा लीटर की पैकेट 28 से बढ़कर 29 रुपए हो चुकी है। आधा लीटर स्टैंडर्ड दूध 31 के बदले अब 32 में मिलेगा। 5 लीटर वाला पैक 280 के बजाए 290 रुपए में मिलेगा।
आपको बता दें कि इससे पहले अमूल, मदर डेयरी और वेरका ब्रांड देशभर में दूध की कीमतें बढ़ा चुके हैं। इन्होंने दाम में 2 रुपए लीटर तक की बढ़ोतरी की थी। मदर डेयरी और वेरका ने 30 अप्रैल और अमूल ने 1 मई से नई दरें लागू की थी।