कोलकाता। नए वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पिछले दिनों जमकर हिंसा देखने को मिली। इस दौरान इलाके के कई हिंदू परिवार पलायन कर गए। इस बीच शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस हिंसा प्रभावित इलाके में पहुंचे। इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने उन्हें तनावपूर्ण इलाकों में जाने से रोक दिया, जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया है।
iTV नेटवर्क ने पश्चिम बंगाल हिंसा और राज्यपाल आनंद बोस के दौरे को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
A-सच के खुलासे का डर- 30%
B-तुष्टिकरण की राजनीति- 32%
C-विरोध की चिंता- 23%
D-कह नहीं सकते- 15%
A-हां- 64%
B-नहीं- 34%
C-कह नहीं सकते- 2%
A-बहुत खराब- 29%
B-खराब- 37%
C-अच्छी- 31%
D-कह नहीं सकते- 3%
A-हां- 63%
B-नहीं- 33%
C-कह नहीं सकते- 4%