Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहलगाम अटैक के बाद अब कश्मीरी पंडित की बारी, आतंकियों के नए निशाने को लेकर सुरक्षाबल अलर्ट

पहलगाम अटैक के बाद अब कश्मीरी पंडित की बारी, आतंकियों के नए निशाने को लेकर सुरक्षाबल अलर्ट

Pahalgam Attack: पहलगाम में खूनी हमले को अंजाम देने के बाद अब आतंकियों के निशाने पर कश्मीरी पंडित हैं। बताया जा रहा कि आतंकवादी रेलवे ट्रैक, कश्मीरी पंडित और घाटी में काम करने वाले गैर स्थानीय लोगों पर हमला करने की योजना बना रहे।

Kashmir
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2025 08:10:20 IST

Pahalgam Attack: पहलगाम में खूनी हमले को अंजाम देने के बाद अब आतंकियों के निशाने पर कश्मीरी पंडित हैं। बताया जा रहा कि आतंकवादी रेलवे ट्रैक, कश्मीरी पंडित और घाटी में काम करने वाले गैर स्थानीय लोगों पर हमला करने की योजना बना रहे। इसे लेकर सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं। अधिकारियों के मुताबिक पहलगाम अटैक के बाद का तरह की सूचनाएं मिली थीं।

इन चीजों पर पाबंदी

अधिकारियों ने कहा कि खुफिया सूचनाओं से पता चला है कि आतंकवादी आने वाले दिनों में गैर-स्थानीय लोगों, कश्मीरी पंडितों और सुरक्षा कर्मियों पर हमले की सक्रिय रूप से योजना बना रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि रेलवे का बुनियादी ढांचा एक संवेदनशील लक्ष्य बना हुआ है, क्योंकि घाटी में कई रेलवे कर्मचारी गैर-स्थानीय हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा कर्मी अक्सर अपने बैरक से बाहर निकल आते हैं और स्थानीय बाजारों में घूमते हैं। उन्हें ऐसा करने से परहेज करने को कहा गया है।

स्थानीय लोगों को किया सतर्क

अधिकारियों ने कहा कि इन कर्मियों को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रभाव से ऐसी गतिविधियों को रोकने की चेतावनी दी गई है। स्थानीय लोगों को यह भी चेतावनी दी गई है कि पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई श्रीनगर और गंदेरबल जिलों में कश्मीरी पंडितों और पुलिसकर्मियों पर लक्षित हमले की योजना बना रही है। बता दें कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम के पास बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हमला किया था। हमले में 26 लोग मारे गए थे।

 

पहलगाम आतंकी हमले के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू क्यों गई वेटिकन… साथ में गए किरेन रिजिजू भी?