Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले से पूरा देश दहल गया है। 27 निर्दोष हिंदुओं की मौत के बाद गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर में मीटिंग कर रहे हैं। इसी बीच बताया जा रहा कि पीएम मोदी अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर इंडिया वापस लौट रहे हैं। प्रधानमंत्री आज रात में ही वहां से निकलेंगे वो कल सुबह भारत आ जाएंगे।
बता दें कि पीएम मोदी को आज स्टेट डिनर में शामिल होना था। इसके बाद वो कल MBS के साथ कई समझौते पर महत्वपूर्ण बैठक करने वाले थे लेकिन कश्मीर हमले के बाद उनका प्रोग्राम बीच में रद्द कर दिया गया है। पीएम मोदी केंद्रीय कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की कल होने वाली बैठक में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल की यह पहली सऊदी यात्रा थी।